भीषण गर्मी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में पानी की भारी किल्लत है. कई इलाकों में पीने के पानी की भी दिक्कत है. लोग टैंक्कर की पानी के ऊपर निर्भर हैं. दिल्ली के ओखला, चाणक्यपुरी के संजय कैंप इलाके और गीता कॉलोनी इलाके में पानी की भारी कमी है. भीषण गर्मी में राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोग अपनी बाल्टी भरने के लिए कतार में खड़े हैं. लोग अपने दैनिक उपयोग के लिए पानी इकट्ठा करने के लिए पाइप के साथ पानी के टैंकरों पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली सरकार टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति कर रही है, लेकिन मांग के हिसाब से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. संगम विहार के एक निवासी ने पीटीआई को बताया कि एक टैंकर का किराया 3,000 रुपये है, लेकिन भुगतान करने के बाद भी हमें इसके आने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.
#WATCH | People climb atop water tankers to collect water as several parts of Delhi continue to face a water crisis. Residents seen collecting water in buckets for their daily usage.
— ANI (@ANI) June 8, 2024
Visuals from Chanakyapuri. pic.twitter.com/lIy5hHVYZn
#WATCH | Delhi: People in the Chilla Gaon of Mayur Vihar area fulfil their water requirements by calling in water tankers amid water crisis in the national capital. pic.twitter.com/78W6YOKRI4
— ANI (@ANI) June 6, 2024
दिल्ली सरकार ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त जल आपूर्ति की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जल संकट ने न केवल दिल्ली के संसाधनों पर दबाव डाला है, बल्कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और हरियाणा में शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक विवाद को भी जन्म दिया है. आरोप-प्रत्यारोप का खेल तब और बढ़ गया जब दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार पर जल संकट को ठीक से प्रबंधित न करने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि हरियाणा यमुना के पानी की अधिक आपूर्ति कर रहा है.
VIDEO | #Delhi water crisis: People wait in long queues to collect water from tanker in Geeta Colony area.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/D7xKnhDAKd
People in Delhi's Okhla Phase II collect water from water tankers amid water crisis in several parts of the city pic.twitter.com/4qQtcK8xC9
— Rakesh Kumar (@RiCkY_847) June 7, 2024
दिल्ली सरकार में मंत्री और आतिशी ने कहा कि पिछले 5 दिनों से लगातार पानी की मात्रा घट रही है. अगर 1,050 क्यूसेक पानी हरियाणा द्वारा छोड़ा जा रहा है तो कम से कम 1000 क्यूसेक पानी तो पहुंचेगा? पिछले कुछ दिनों से पानी की मात्रा कम हो रही है. 1 जून को 924 क्यूसेक पहुंचा 2 जून को मात्र 848 क्यूसेक पानी पहुंचा. इस कनाल से दिल्ली के 7 प्लांट में पानी जाता है. अगर यहां पानी नहीं आएगा तो पूरी दिल्ली में त्राहि मच जाएगी.