Devendra Fadnavis Viral Video: महाराष्ट्र के सीएम पद के सस्पेंस का दी एंड हो चुका है. देवेंद्र फड़णवीस का ही राज तिलक किया जाएगा. उनके नाम पर मुहर लग चुकी है. 5 दिसंबर को वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से शपथ लेंगे. उनके विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक गदर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो 5 साल पहले का है. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद जब उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी थी तो उन्होंने विधानसभा में ऐसा भाषण दिया था जो अब वायरल हो रहा है. उन्होंने भरी सदन में उस समय कहा था, "मेरा पानी उतरता देखकर, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना मैं समंदर हूँ, लौटकर वापस आऊँगा."
पांच साल बाद अब ये कहावत चरितार्थ हो गई है. यानी समंदर लौटकर अपने किनारे पर आ गया है. फडणवीस के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद अब उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
1 दिंसबर 2019 को देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में उन्होंने विधानसभा में दिए गए अपने भाषण का क्लिप शेयर किया था. उस दौरान फडणवीस ने जो कहा था वह सच साबित रहो गया है.
मेरा पानी उतरता देख
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! #Maharashtra #MaharashtraAssembly pic.twitter.com/erM8LJeQKi
महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली 132 सीटों के पीछे के सूत्रधार देवेंद्र फडणवीस को ही माना जा रहा है. राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि उन्हीं की वजह से बीजेपी को महाराष्ट्र में समर्थन मिला. विश्लेषकों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य में जमीनी स्तर पर काम किया था. विधानसभा चुनाव की जीत में उनकी काफी बड़ी भूमिका रही है. लोकसभा में बीजेपी को महाराष्ट्र में मिली करारी हार की जिम्मेदारी फडणवीस ने ली थी. और अब उन्हें ही विधानसभा में जीत का क्रेडिट दिया जा रहा है.