menu-icon
India Daily

वर्दी के रौब में RPF जवान ने महिला को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

यह घटना एक गंभीर मुद्दे को उजागर करती है कि कभी-कभी सुरक्षाकर्मी ही अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से पालन नहीं करते और आम जनता के साथ गलत व्यवहार करते हैं. अब देखना यह होगा कि रेलवे विभाग इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाता है, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास हो सके.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
वर्दी के रौब में आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने महिला को जड़ा थप्पड़
Courtesy: Social Media

राजस्थान के सवाई माधोपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रौब दिखाने के चलते एक महिला पर हाथ उठा देता है. दरअसल, सवाई माधोपुर में आरपीएफ थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल का एक महिला यात्री से दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में हेड कॉन्स्टेबल को ट्रेन के जनरल कोच में महिला यात्री को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते हुए देखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों में थप्पड़बाज आरपीएफ पुलिस कॉन्सटेबल का नाम ओम प्रकाश बताया जा रहा है. दरअसल, ये घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है, जब रणथंभौर एक्सप्रेस इंटरसिटी ट्रेन के जनरल कोच में चेन पुलिंग की गई. इस पर हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश जनरल कोच में चेन पुलिंग की जानकारी लेने पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद महिला, पुरुष और उनकी बच्ची से टिकट और चेन पुलिंग का कारण पूछने के चलते दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

जानिए क्या है पूरा मामला?

वहीं, इस मामले को लेकर यात्री ने सोशल मीडिया x पर रेल मंत्री से शिकायत की. यात्री ने लिखा कि रेल मंत्री जी आपने बेवजह गरीब लोगों को मारने की छूट दे रखी है क्या? इस पर रेलवे सेवा ने ट्विटर पर ही शिकायतकर्ता से पर्सनल जानकारी मांगी है. वहीं, शिकायतकर्ता ने पर्सनल जानकारी देने से माना किया और लिखा कि वीडियो भेज रखा है, उस पर कार्रवाई करें. 

RPF को रेलवे ने किया सस्पेंड

इस दौरान जब ट्रेन चलने लगी तो महिला यात्री ने रेलवे और आरपीएफ से बचने के लिए हेड कॉन्स्टेबल के पैर पकड़ लिए. जिस पर गुस्साएं हेड कॉन्स्टेबल ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया और ट्रेन से उतर गए. वहीं, मौजूद अन्य यात्रियों में से किसी एक ने घटना का वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डाल दिया. जिसमें शख्स ने शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भी टैग कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कोटा रेल मंडल ने कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है.