PM Modi In Vibrant Gujarat Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गुजरात (Gujarat) दौरे का आज दूसरा दिन है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर अहमदाबाद के साइंस सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अपने संबेधन में पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वो विशाल वट वृक्ष बन गया है. बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़कर बॉन्डिंग का आयोजन है... यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा, ''जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे वो उस समय भी घटनाओं का अपने तरीके से आंकलन करने में जुटे हुए थे. कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे... दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई. कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा. उस संकट में मैंने संकल्प लिया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हों गुजरात को इससे बाहर निकालकर रहूंगा.''
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: PM Modi addresses an event marking 20 years of the Vibrant Gujarat Global Summit, "Vibrant Gujarat is not just a programme of branding but more than that it is a programme of bonding" pic.twitter.com/8md2Y3XuqT
— ANI (@ANI) September 27, 2023
पीएम ने कहा कि गुजरात ने कई संकट झेले हैं, गुजरात ने भूकंप और अकाल का संकट झेला है, गुजरात ने आर्थिक संकट भी झेला है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ''गुजरात में ना जाने के लिए निवेशकों को धमकाया जाता था. गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची जा रही थी. एजेंडा फैलाने वाले गुजरात में निराशा फैला रहे थे. मैंने गुजरात को निराशा से निकाला और अब दुनिया गुजरात की सफलता देख रही है.''
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में अपने संबोझन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने वाइब्रेंट गुजरात समिट के आयोजन को रुकने नहीं दिया. पूरा विश्व मंदी के दौर में था, लेकिन समिट ने सफलता अर्जित की. 2003 में इस समिट में कुछ सैकड़ा लोग आए थे. आज 40 हजार से ज्यादा पार्टिसिपेंट आते हैं. आज 135 देश वाइब्रेंट समिट में शिरकत करते हैं.''
यह भी पढ़ें: मेनका गांधी के बयान से मचा कोहराम, कहा- 'इस्कॉन कसाइयों को बेच रहा है गाय'...मिला ये जवाब