Haldwani Violence: 8 फरवरी को हुए हल्द्वानी हिंसा को लेकर धामी सरकार एक के बाद एक ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने एक एनजीओ की पहचान की है जिस पर हिंसा के लिए धन इकट्ठा करने का आरोप लगा है. दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने एक एनजीओ की पहचान की है जिसने कथित तौर पर इस महीने की शुरुआत में हलद्वानी के बनभूलपुरा इलाकों में हिंसा के लिए धन इकट्ठा किया था. पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में गैर-लाभकारी संस्था के लाभार्थियों को चेतावनी दी कि दान देने वालों की पहचान की जा रही है.
पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बनभूलपुरा इलाके में एक युवक लोगों को पैसे बांट रहा है. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है. एनजीओ के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन नंबर से संबंधित जानकारी आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों को भी दे दी गई है, जिसके द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हैदराबाद यूथ करेज एनजीओ को दान देने वालों की पहचान की जा रही है. एनजीओ का खाता और पंजीकरण संख्या जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
Uttarakhand: Nainital Police issues notice identifying the role of an NGO in funding the Banbhoolpura violence in Haldwani; urges people to not donate to the NGO. pic.twitter.com/TT3R8mvvNA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2024
पुलिस ने कहा कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो अवैध रूप से पैसे लेते हैं और दंगाइयों का समर्थन करते हैं. वहीं इसके साथ हिंसा के बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें पोस्ट करते हैं. सभी से अनुरोध है कि वे ऐसे गैर सरकारी संगठनों का किसी भी तरह से समर्थन न करें.
आठ फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक 74 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बीते दिनों अवैध मदरसे को ध्वस्त करने के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत और 250 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कर्फ्यू लगाना पड़ा और साइट पर गोली मारने का आदेश जारी करना पड़ा था.