नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार (13 सितंबर) को मध्य प्रदेश के उज्जैन जाएंगे. वहां उनके कई कार्यक्रम हैं. उज्जैन यात्रा के दौरान वो नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थल भर्तृहरि गुफा के मठाधीश पीर योगी महंत रामनाथ जी महाराज से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी उज्जैन महाकाल के दर्शन भी करेंगे.
संप्रदाय के अध्यक्ष हैं सीएम योगी
पीर योगी महंत रामनाथ जी महाराज ने बताया कि यूपी के सीएम योगी अखिल भारतीय भेष बारह पंथ संप्रदाय (Akhil Bhartiya Bhesh Barah Panth Sampraday) के अध्यक्ष हैं. आपको बता दें कि महंत रामनाथ जी महाराज जी जब उत्तर प्रदेश गए थे तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ को उज्जैन आने का निमंत्रण दिया था.
विधि विधान से किया जाएगा स्वागत सत्कार
योगी आदित्यनाथ संप्रदाय के अध्यक्ष हैं. इसलिए उनका स्वागत विधि विधान से किया जाएगा. 101 बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच रुद्राक्ष और मोतियों की मालाओं के साथ उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान उनको पीतल का त्रिशूल भी भेंट किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ 2016 में उज्जैन स्थित भर्तृहरि गुफा में आए थे.
राजा भर्तृहरि अपने जीवनकाल के अंतिम समय में राजस्थान में थे. अलवर जिले के जंगल में उनका समाधि स्थल है. भर्तृहरि शिव जी के बहुत बड़े भक्त थे. वो शंकर जी की पूरी निष्टा के साथ पूजा अर्चना किया करते थे. अपनी इसी भक्ति के दम पर वो सिद्ध योगी कहलाए थे.
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: भारी बारिश के चलते लखनऊ में स्कूल बंद, CM योगी ने आधिकारियों को दिए निर्देश