Shantiniketan In World Heritage List: नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के घर शांतिनिकेतन को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल कर लिया है. रवींद्रनाथ टैगोर ने शांतिनिकेतन में ही विश्व भारती की स्थापना की थी. विश्व धरोहर की सूची में शांतिनिकेतन को शामिल किए जाने को लेकर रविवार को यूनेस्को की ओर से जानकारी साझा की गई है. आपको बता दें, पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित शांतिनिकेतन को यूनेस्को के धरोहरों की सूची में शामिल कराने के लिए भारत की ओर से काफी पहले से कोशिश की जा रही थी.
यूनेस्को ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. UNESCO ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शांतिनिकेतन शामिल. भारत को बधाई.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Politics: उपचुनाव में हार के बाद भी मंत्री बनेंगे दारा सिंह चौहान, समझें क्या है बीजेपी का गणित
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि विश्व बांग्ला के गौरव, शांतिनिकेतन को कवि ने तैयार किया था और पीढ़ियों से बंगाल के लोगों ने इसका सहयोग किया है. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से हमने पिछले 12 वर्षों में इसके बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि की है और दुनिया अब इस धरोहर स्थल की महिमा को पहचानती है. उन सभी को बधाई जो बंगाल, टैगोर और उनके भाईचारे के संदेशों से प्यार करते हैं. जय बांग्ला, गुरुदेव को प्रणाम.
शांतिनिकेतन को विश्व धरोहर की सूची में शामिल कराने के लिए एक दस्तावेज तैयार करने पर काम करने वाली प्रसिद्ध संरक्षण वास्तुकार आभा नारायण लांबा इस खबर को सुनने के बाद खुशी से झूम उठीं. आभा नारायण लांबा ने कहा कि हमने 2009 में दस्तावेज पर काम किया था और शायद तब समय सही नहीं था. लेकिन हम हमेशा शांतिनिकेतन की सुंदरता में विश्वास करते थे और आज इसे यूनेस्को की सूची में देखकर इसकी पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना में शामिल होगा 'प्रलय', 1200 किलोमीटर की रफ्तार से दुश्मनों पर बरपाएगा कहर