menu-icon
India Daily

'दानव' चाचा ने चचेरे भाई की नाबालिग बेटी से किया बलात्कार, बॉयफ्रेंड के साथ फोटो दिखाकर करता था ब्लैकमेल

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने लड़की को उसके प्रेमी के साथ उसकी तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल किया और फरवरी 2024 से कई मौकों पर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस को दिए गए लड़की के बयान के अनुसार, यौन उत्पीड़न उस समय हुआ जब उसके माता-पिता काम पर गए थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Crime News
Courtesy: Social Media

मुंबई में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की नाबालिग बेटी को उसके प्रेमी के साथ फोटो के लिए ब्लैकमेल कर उसके साथ बलात्कार किया. मुंबई के बांद्रा ईस्ट में निर्मल नगर पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति के खिलाफ अपने चचेरे भाई की बेटी के साथ बलात्कार करने और विरोध करने पर बेल्ट से उस पर हमला करने का मामला दर्ज किया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने लड़की को उसके प्रेमी के साथ उसकी तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल किया और फरवरी 2024 से कई मौकों पर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस को दिए गए लड़की के बयान के अनुसार, यौन उत्पीड़न उस समय हुआ जब उसके माता-पिता काम पर गए थे.

आरोपी ने लड़की के साथ बलात्कार किया

पुलिस के अनुसार, अगस्त 2024 में आरोपी ने लड़की के साथ बलात्कार किया और उसके परिवार को उसके प्रेमी के बारे में बताने की धमकी देकर गर्भवती हो गई. लड़की के प्रेमी से शादी करने के बाद भी वह उसे बदनाम करने की धमकी देकर और यौन संबंधों की मांग करके ब्लैकमेल करता रहा.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद युवती अपने पति के साथ पुलिस के पास पहुंची और बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 64(1), 64(2)(2), 115(2), 351(2) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 4, 6, 8 और 12 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.