menu-icon
India Daily

'मायावती का गाला घोटने' वाले बयान पर उदित राज ने दी सफाई, लेकिन कांग्रेस नेता ने बीएसपी सुप्रीमो पर फिर बोला हमला

कांग्रेस नेता उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका बयान महाभारत काल के उदाहरण पर आधारित था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Udit Raj clarified his remark
Courtesy: x

Udit Raj remark: कांग्रेस नेता उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका बयान महाभारत काल के उदाहरण पर आधारित था. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके बयान को कांग्रेस से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान, पूर्व सांसद उदित राज ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था, "मायावती ने बहुजन आंदोलन का गला घोंट दिया है और अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है." उनके इस बयान पर विवाद बढ़ते ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "मैंने महाभारत काल का उदाहरण दिया था, जहां तलवार-भाले चलते थे। यह केवल एक उदाहरण था, मार-काट की भाषा हमारी नहीं, भाजपा की है."

मायावती पर आरोप और बहुजन आंदोलन पर सवाल

उदित राज ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा, "उनके दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार और लालच के बावजूद उनकी राजनीतिक ताकत बरकरार रही, लेकिन उन्होंने सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, "करोड़ों बहुजन कार्यकर्ताओं ने भूखे-प्यासे रहकर आंदोलन किए, लेकिन बसपा ने उनके चंदे, परिश्रम और बलिदान का गला घोंटा."

भाजपा ने किया पलटवार

भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने इस बयान पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "क्या कांग्रेस के भीतर इतनी झुंझलाहट बढ़ गई है कि अब भाषा और राजनीति, दोनों में हिंसा का भाव हावी हो चुका है?" मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि, "समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा सामाजिक न्याय के नाम पर दलितों और पिछड़ों को ठगा है."

उदित राज ने दी सफाई

मंगलवार को उदित राज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, "सबसे पहले, मेरे बयान को कांग्रेस से न जोड़ा जाए. 16 फरवरी को लखनऊ में दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक और आदिवासी परिसंघ के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद था. इसके बाद प्रेस वार्ता में दिए गए बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया." उन्होंने यह भी कहा, "मायावती ने चार दशक से झूठ, दुष्प्रचार और कांग्रेस को दलित विरोधी बताकर लोगों को भ्रमित किया और सत्ता का सुख भोगा."

'बसपा ने कभी आरएसएस का विरोध नहीं किया'

उदित राज ने आरोप लगाया, "बसपा ने कभी आरएसएस के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला. वह हमेशा कांग्रेस को निशाना बनाती रही, ताकि दलित उससे नहीं जुड़ें.'' उन्होंने यह भी कहा, "अब समय आ गया है कि बहुजन आंदोलन का गला काटने वाले को घर बैठाया जाए."

वीडियो के टुकड़े को किया गया वायरल

उदित राज ने यह भी आरोप लगाया कि, "वीडियो के एक छोटे हिस्से को वायरल कर झूठ फैलाया जा रहा है. अगर पूरा वीडियो देखा जाए तो सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी." उन्होंने कहा, "महाभारत काल में तलवार-भाले चलते थे, अब नहीं, यह केवल एक उदाहरण था, मार-काट की भाषा भाजपा की है, हमारी नहीं,"

राजनीतिक बयानबाजी से गरमाई राजनीति

उदित राज के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. जहां भाजपा ने इसे कांग्रेस की हिंसात्मक सोच करार दिया है, वहीं उदित राज ने इसे गलत व्याख्या बताते हुए कांग्रेस को इससे अलग रखने की मांग की है. फिलहाल मायावती की ओर से इस विवादित बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी बढ़ गई है.