Delhi Jaipur Expressway Bus Fire: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया. हाईवे पर एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं कई यात्री झुलस गए. घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.आग लगने के बाद हड़कंप मच गया और लोग सहम गए.
जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट स्लीपर बस बुधवार रात दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजर रही थी. इसी दौरान अचानक चलती बस में ही आग लग गई. जब तक यात्री कुछ समझ पाते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया. इस दौरान कुछ यात्री गेट से तो कुछ यात्री खिड़की का शीशा तोड़ कर बाहर निकल आए. वहीं कुछ यात्री बस के अंदर ही फंसे रह गए. हाईवे से गुजर रहे लोगों ने बस में आग लगी देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
#WATCH | Haryana | Two people died in the fire in a bus on the Delhi-Jaipur expressway in Gurugram. Fire was later doused.
— ANI (@ANI) November 8, 2023
(Video: Fire Department) pic.twitter.com/CnztdnSS34
सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बस में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि बस हाईवे पर धू-धू कर जल रही है.
#WATCH | Haryana | A bus caught fire on the Delhi-Jaipur expressway in Gurugram this evening. Details awaited.
— ANI (@ANI) November 8, 2023
(Video Source: Video confirmed by locals) pic.twitter.com/HFyxvhbUmZ
यह भी पढ़ें: Air Pollution: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में होगी कृत्रिम बारिश? जानें क्या बोले मंत्री गोपाल राय