share--v1

बारामूला से लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार, नए आतंकियों की भर्ती करके बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

Terrorist arrests in Baramulla: पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 23 September 2023, 07:52 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन दो आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

बारामूला में पुलिस को अपने सूत्रों के माध्यम से पता चला कि एक व्यक्ति यासीन अहमद शाह पुत्र तारिक अहमद निवासी जनबाजपोरा बारामूला अपने घर से लापता है. वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ में शामिल हो गया है. उसके बाद पुलिस स्टेशन बारामूला में कानून की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई.

सेना के सर्च ऑपरेशन में आतंकवादी यासीन अहमद शाह गिरफ्तार

खुफिया जानकारी के आधार पर बारामूला पुलिस, सेना और सीएपीएफ की एक संयुक्त टीम ने टप्पर पट्टन में एमवीसीपी चेकिंग के दौरान  आतंकवादी यासीन अहमद शाह को पकड़ लिया. उसके कब्जे से 1 पिस्तौल, 1 पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

सेना की गिरफ्त में आतंकवादी यासीन अहमद शाह का दूसरा साथी

पूछताछ में आतंकवादी यासीन अहमद शाह ने अपने दूसरे साथी का नाम परवेज अहमद शाह पुत्र अली मोहम्मद निवासी तकिया वगूरा बताया. उसके बाद बारामूला पुलिस, सेना और सीएपीएफ की संयुक्त टीम ने उसके साथी के आवास पर छापा मारा और गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए.

आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

अब तक की जांच से पता चला है कि ये दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे और अधिक आतंकवादियों को भर्ती करने और बारामूला और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. फिलहाल पुलिस और सेना की जांच शुरुआती चरण में है और अधिक गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: असम के सीएम की पत्नी ने कांग्रेस सांसद पर दायर किया मुकदमा, जानें क्यों कर रही 10 करोड़ के मुआवजे की मांग