menu-icon
India Daily

शिरडी में लूट की कोशिशों के दौरान श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की हत्या, एक घायल

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में सोमवार तड़के हुई लूट की अलग-अलग कोशिशों के दौरान श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
murdered during robbery Shirdi
Courtesy: x

मुंबई, 4 फरवरी (भाषा): महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में सोमवार तड़के हुई लूट की अलग-अलग कोशिशों के दौरान श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

किरण कुले की गिरफ्तारी और हमलावरों की खोज

पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि शिरडी में हुए इन हमलों के सिलसिले में पुलिस ने श्रीराम नगर निवासी किरण न्यानदेव सदा कुले को गिरफ्तार कर लिया है. हमले के बाद पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है. सोमवार तड़के हुए तीन हमलों को लेकर पुलिस ने विशेष जांच शुरू कर दी है.

मृतक कर्मचारी और हमलावरों का मकसद

अधिकारी ने बताया कि मृतक सुभाष साहेबराव घोडे (43) और नितिन कृष्ण शेजुल (45) श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के कर्मचारी थे. घोडे मंदिर विभाग में सहायक के तौर पर काम कर रहे थे, जबकि शेजुल सुरक्षा विभाग में संविदा कर्मचारी थे. इन दोनों को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना में कृष्णा डेहरकर नामक एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है.

लूट का उद्देश्य, हमलों का समय और आरोपी

पुलिस ने बताया कि तीन हमले एक घंटे के भीतर किए गए और इनका मुख्य उद्देश्य लूट था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कुले और अन्य अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी कई अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)