menu-icon
India Daily

फोन पर जोर से कर रहा था बात, नींद में हो रहा था डिस्टर्ब्ड, छोटे भाई ने बड़े भाई का कैंची घोपकर कर दिया मर्डर

Chennai Murder: मणिपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. दरअसल ये पूरा मामला फोन पर बात करने से शुरू हुआ था, जिसमें बड़े भाई की तेज आवाज में फोन पर बात करने से छोटे भाई की नींद में खलल पड़ गया था और उसने अपने बड़े भाई की जान ले ली.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chennai Murder
Courtesy: Social Media

Chennai Murder: तेजी से आगे बढ़ती दुनिया में ये तो सुना था की भाई ही भाई का दुश्मन बन जाएगा लेकिन इतनी जल्दी बन जाएगा ये किसी ने नहीं सोचा था. हाल ही में मणिपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक 28 साल के व्यक्ति ने रविवार रात अपने बड़े भाई की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. बता दें की ये पूरी वारदात सिर्फ एक फोन पर बात करने से शुरू हुई थी जिसमें बड़े भाई की तेज आवाज में फोन पर बात करने से छोटे भाई की नींद में खलल पड़ गया था और उसने अपने बड़े भाई की जान ले ली.

छोटे भाई की बड़े भाई की हत्या

पुलिस ने मृतक की पहचान 32 साल के गाइसुइलन के रूप में की है, जो अपने 28 साल के छोटे भाई पाओमिनलेन,  और रेबेका नाम की एक महिला के साथ तिरुवनमियुर के मरुधीश्वर नगर में किराए के मकान में रहता था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रेबेका ने मार्च मेंत घर के मालिक से संपर्क किया था और कहा था कि वह अपने पति पाओमिनलेन और उसके भाई के साथ घर में रहेगी. करीब एक महीने पहले रेबेका ने घर खाली कर दिया था. जब मकान मालिक किराया लेने पहुंचा और उसकी अनुपस्थिति देखी, तो भाइयों ने दावा किया कि वह कश्मीर गई हुई है. 

पुलिस जांच में पता चला कि भाई अक्सर शराब पीते थे और रेबेका की अनुपस्थिति में तेज आवाज में विवाद करते थे. रविवार को घर के मालिक को उनके बीच झगड़े को सुलझाने के लिए बीच में आना पड़ा. घायल होने के कारण पास के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला 

पुलिस पूछताछ में पता चला कि रेबेका के घर से चले जाने को लेकर भाइयों में झगड़ा हुआ था. मामला तब और बढ़ गया जब गाइसुइलन की तेज आवाज में फोन पर बात करने से पाओमिनलेन की नींद में खलल पड़ा. इस बात से गुस्साए पाओमिनलेन ने कैंची पकड़ी और अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. पाओमिनलेन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.