नए संसद भवन में 6 द्वार, 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था, भव्य और विराट है पार्लियामेंट

नया संसद भवन सासंदों के स्वागत के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी संविधान की एक प्रति लेकर पुराने भवन से नए भवन तक पैदल चलकर जाएंगे.

नए संसद भवन में 6 द्वार, 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था, भव्य और विराट है पार्लियामेंट
Share:

हाइलाइट्स

  • संसद को होगी हाईटेक सुरक्षा
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है नया संसद भवन

नई दिल्ली: संसद का विशष सत्र शुरू है. दूसरे दिन संसद का काम-काग नए भवन में शुरू होगा. दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तो वहीं 2 बजकर 15 मिनट पर राज्यसभा में कार्यवाही होगी. नया संसद भवन सासंदों के स्वागत के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी संविधान की एक प्रति लेकर पुराने भवन से नए भवन तक पैदल चलकर आएंगे. उनके पीछे राज्‍यसभा और लोकसभा के सभी सांसद पैदल चलते हुए नई संसद में प्रवेश करेंगे.

नया संसद भवन भव्य और विराट बनाया गया है. इसमें कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसमें लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा में 300 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है. दोनों सदनों को मिलाकर कुल 1280 सदस्य आराम से बैठ सकते हैं.

नए संसद भवन में 6 प्रवेश द्वार

नए संसद भवन के भव्य प्रवेश द्वारों पर नजर डालने पर भारत का सांस्कृतिक इतिहास पूरी तरह दिखाई देता है. इसमे 6 द्वार हैं. नए संसद भवन में छह द्वार हैं - गज द्वार, अश्व द्वार, गरुड़ द्वार, मकर द्वार, शार्दुला द्वार और हम्सा द्वार. इन सभी का नाम वास्तविक और पौराणिक प्राणियो के नाम पर रखा गया है. सभी द्वारों पर शुभ जीवों की मूर्तियां लगी हैं.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. लगभग तीन साल बाद ये बनकर तैयार है. नया संसद भवन 64,500 वर्गमीटर में बना हुआ है.  इसकी लागत पहले 971 करोड़ तय की गई थी, लेकिन इसकी लागत बढ़कर 1200 करोड़ हो गई. इसमें मॉर्डन ऑडियो-वीडियो विजुअल सिस्टम, सांसदों की टेबल पर टैबलेट जैसी चीजों ने खर्च में बढ़ोतरी की. इस हाईटेक संसद में अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑफिसों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है.

संसद को होगी हाईटेक सुरक्षा

चार मंजिला इस नए संसद भवन में सुरक्षा के लिहाज से कई इंतजाम किए गए हैं.  चेहरे की पहचान करने वाला सॉफ्टवेयर, सीसीटीवी कैमरे और विजिटर्स के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रियाएं लगाए गए हैं. प्रवेश द्वार पर बायोमेट्रिक्स के साथ रेटिना स्कैन की मशीन लगाई गई है. नए संसद भवन का डिजाइन गुजरात बेस्ड एक आर्किटेक्चर फर्म HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है और बिल्डिंग के मुख्य आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं, जो कई बड़ी इमारतों को डिजाइन कर चुके हैं. 
 

Published at : September 19, 2023 11:45:00 AM (IST)