Telangana Assembly Elections: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रनार को गांधी भवन में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र में पार्टी की तरफ से पहले घोषित 6 वादों पर खासा जोर दिया गया है. तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे, टीपीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डी श्रीधर बाबू इस मौके पर मौजूद रहे.
गौरतलब है कि 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है और मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी. तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र कौन से 6 बड़े वादे किए हैं.
महालक्ष्मी योजना
महिलाओं को हर महीने 2,500, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और आरटीसी बसों में मुफ्त बस यात्रा मिलेगी.
रायथु भरोसा योजना
किसानों और पट्टा धारकों को 15,000 रुपये जबकि खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे. धान पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा.
गृह ज्योति योजना
200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
इंदिरा अम्मा इंदलू योजना
मकान बनाने के लिए मुफ्त जमीन और 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
युवा विकासम
छात्रों को 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और तेलंगाना के हर जिले में इंटरनेशनल स्कूल खोले जाएंगे.
चेयुथा योजना
वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी और राज्य आरोग्यश्री के तहत उन्हें 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा.
एक नजर में कांग्रेस का मेनिफेस्टो
- महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- महिलाओं को फ्री बस सेवा
- किसानों को हर साल 15,000 रुपए
- खेतीहर मजदूरों को 12,000 रुपए
- धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस
- 200 यूनिट बिजली फ्री
- घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता
- तेलंगाना आंदोलन के सेनानियों को 250 वर्ग गज जमीन
- वरिष्ट नागरिकों को 4,000 रुपए पेंशन
- 10 लाख रुपए तक का स्वास्थय बीमा
- छात्रों को पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की मदद
- तेलंगाना इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल बनाए जाएंगे
2018 में क्या हुआ
बता दें कि 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणामों में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने कुल 119 में से 88 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी और बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया था. कांग्रेस 19 सीटें हासिल करने में सफल रही थी, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने 7 सीटें जीती थी. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 2 सीटें हासिल की थी, बीजेपी ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक को भी 1 सीट मिली थी. इसके अलावा एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: सीएम बघेल समेत कई मंत्रियों की किस्मत EVM में होगी कैद, ये हैं अहम सीटें