menu-icon
India Daily

Chhattisgarh: बलरामपुर में बड़ा दर्दनाक हादसा! तालाब में गिरी SUV, मौके पर 6 ने तोड़ा दम

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एसयूवी सड़क से फिसलकर तालाब में गिरने से छह लोगों की मौत की मौत की खबर सामने आई है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Balrampur Accident
Courtesy: Social Media

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक अनियंत्रित कार के तालाब में गिर गई.  इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई जबकि एक इंसान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम को राजपुर कुसमी मार्ग के बुधबगीचा इलाके में हुआ है. दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बलरामपुर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, "राजपुर कुसमी मार्ग से एक तेज रफ्तार एसयूवी कार गुजर रही थी, और कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. तालाब में डूबी गाड़ी को किसी तरह बाहर निकाला गया, और मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है."

रिपोर्ट के अनुसार कार में करीब 7 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई.  घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक लड़की शामिल हैं. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. धनतेरस से एक दिन पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें बलरामपुर में दो बाइकों की टक्कर हो गई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई थी.