Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक अनियंत्रित कार के तालाब में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई जबकि एक इंसान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम को राजपुर कुसमी मार्ग के बुधबगीचा इलाके में हुआ है. दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बलरामपुर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, "राजपुर कुसमी मार्ग से एक तेज रफ्तार एसयूवी कार गुजर रही थी, और कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. तालाब में डूबी गाड़ी को किसी तरह बाहर निकाला गया, और मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है."
Six dead after SUV skids off road, falls into pond in Chhattisgarh's Balrampur district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2024
रिपोर्ट के अनुसार कार में करीब 7 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक लड़की शामिल हैं. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. धनतेरस से एक दिन पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें बलरामपुर में दो बाइकों की टक्कर हो गई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई थी.