नई दिल्ली: झारखंड पुलिस ने गुजरात के एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपये की लूट के मामले में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह घटना 21 जून की है जब व्यवसायी एक वाहन से पटना से कोलकाता जा रहे थे, रास्ते में बदमाशों ने उनसे पांच करोड़ रुपये लूट लिये.
आरोपियों के पास से 3.24 करोड़ रुपए बरामद
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस ने अपराध में शामिल छह व्यक्तियों को धनबाद, चतरा और हजारीबाग से गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3.24 करोड़ रुपये बरामद किए हैं और वाहन जब्त कर लिया है.’
इतनी बड़ी मात्रा में क्यों ले जाई जा रही थी नकली, पुलिस कर रही जांच
उन्होंने बताया कि सात अपराधियों का एक गिरोह जीपीएस के जरिए वाहन की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयकर विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि वाहन में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों ले जायी जा रही थी.
यह भी पढ़ें: 'लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे...', पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी हिंसा को पर बोले जेपी नड्डा