menu-icon
India Daily

गुरुग्राम लैंड डील केस में रॉबर्ट वाड्रा ने कितने करोड़ कमाए? ED ने चार्जशीट में किया खुलासा

ईडी ने चार्जशीट में कहा कि वाड्रा को यह पैसा दो कंपनियों के माध्यम से मिला. उन्हें 5 करोड़ ब्लू ब्रीज ड्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (BBTPL) और 53 करोड़ स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) के जरिए मिली.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Robert Vadra earned 58 crores in Gurugram land deal case ED reveals in charge sheet

गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किल बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुग्राम भूमि खरीद घोटाले में दायर की गई चार्जशीट में कहा है कि वाड्रा ने भूमि खरीद में हुए घोटाले से 58 करोड़ रुपए कमाए और इस पैसे का इस्तेमाल अचल संपत्ति खरीदने,  निवेश और देनदारियां चुकाने में किया गया.

ईडी ने चार्जशीट में कहा कि वाड्रा को यह पैसा दो कंपनियों के माध्यम से मिला. उन्हें 5 करोड़ ब्लू ब्रीज ड्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (BBTPL) और 53 करोड़ स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) के जरिए मिली.

2018 का है मामला

बता दें कि यह मामला 2018 का है जब वॉड्रा के साथ पूर्व हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर और भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत रियल एस्टेट फर्म डीएलएफ और एक प्रॉपर्टी  डीलर के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी जिसमें घोटाले, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगाए गए थे.

ईडी के अनुसार वाड्रा ने फरवरी 2008 में ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज से शिकोहपुर और गुरुग्राम में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ में खरीदी थी और बाद में इस जमीन को डीएलएफ कंपनी को 58 करोड़ में बेच दिया. ईडी धन के लेन-देन की भी जांच कर रहा है. जांच एजेंसी को शक है कि यह मामला धन शोधन से भी जुड़ा हो सकता है.

मेरे जीजा के खिलाफ बीजेपी रच रही षड्यंत्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईडी की चार्जशीट को बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी पिछले 10 सालों से मेरे जीजा के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है. मैं उनके (रॉबर्ट) साथ खड़ा हूं. उन्हें खिलाफ लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.'

वे बहादुर हैं

राहुल गांधी ने कहा कि वे बहादुर हैं और जांच का पूरे सम्मान के साथ सामना करेंगे और अंत में सच्चाई की ही जीत होगी. यह पहली बार है जब किसी जांच एजेंसी ने अपनी जांच में रॉबर्ड वाड्रा का नाम शामिल किया है.