नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर ली हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा और बीजेपी अपनी रणनीति के साथ चुनावी महासमर में कूदने को तैयार है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के परिवार की बहू चारू चौधरी राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं. सियासी चर्चाओं की मानें तो रालोद प्रमुख जयंत चौधरी अपनी पत्नी चारू चौधरी की ब्रज क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं और वह मथुरा, फतेहपुर सीकरी और हाथरस में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
चारू चौधरी को चुनावी मैदान में उतार सकते है जयंत चौधरी
राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी 2009 संसदीय चुनाव में मथुरा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में रालोद इस सीट को सुरक्षित सीट मान कर चल रही है. कहा जा रहा है कि अब जंयत चौधरी मथुरा संसदीय सीट से अपनी पत्नी चारू चौधरी को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. कहा जा रहा है कि जंयत चौधरी अपनी पत्नी चारू चौधरी को चुनावी मैदान में उतारकर चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बनाने के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र की समाजिक समीकरण को भी साध सकते है. चारू चौधरी को चुनावी मैदान में उतारने की वजह 50 फीसदी वोटर महिलाएं हैं. मौजूदा समय में जयंत की पार्टी में कोई बड़ा महिला चेहरा नहीं है इसलिए महिलाओं वोटर्स पर पकड़ बनाने के लिए जयंत अपनी पत्नी को आगे कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जब 1966 में मिजोरम में एयर फोर्स से कराया गया हमला, पीएम मोदी ने सुनाए वो 3 किस्से जिसने तोड़ा नॉर्थ ईस्ट का विश्वास
चारू चौधरी पेश से फैशन डिजाइनर हैं. वह जूकी नाम से एक ब्रांडेड शोरूम चलाती हैं जो नई दिल्ली के लोधी कॉलोनी में मेहरचंद मार्केट में स्थित है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा जेपीडीसी दिल्ली से प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका से भी पढ़ाई की है.
मथुरा लोकसभा सीट से मौजूदा समय में बीजेपी की हेमा मालिनी सांसद हैं. हेमा मालिनी ने 2019 के आम चुनाव में हेमा मालिनी ने रालोद के कुंवर नरेन्द्र सिंह को हराया था तो वहीं साल 2014 के चुनाव में रालोद मुखिया जयंत चौधरी को बड़े अंतर से हराया था.
सपा-रालोद गठबंधन में खटास की खबरें
नगर निकाय चुनाव की रणभूमि में उतरते उतरते सपा-रालोद गठबंधन में घमासान शुरू हो गया था.कई सीटों पर सपा और रालोद दोनों ने ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.उसके बाद रालोद के गढ़ वाली पश्चिमी यूपी में सपा ने कई लोकसभा चुनाव प्रभारीयों का ऐलान किया है.जो होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होगें.अखिलेश यादव के इस फैसले से जंयत चौधरी खासे नाराज बताएं जा रहे है.ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि सपा-रालोद लोकसभा चुनाव में एक सियासी छतरी के नीते आती है या दोनों की सियासी रास्ते अलग होते है.
यह भी पढ़ें: 'आपने मुझे निराश किया, 2028 में होमवर्क करके आना', अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम ने विपक्ष पर कसा जोरदार तंज