नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आ गए हैं. पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ सुनक का पालम हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और वरिष्ठ राजनयिकों ने उनका स्वागत किया. मेजबानी के वक्त हवाई अड्डे पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने 'जय सियाराम' कहकर ऋषि सुनक का अभिवादन किया.
'मैं एक गौरवान्वित हिंदू..मंदिर में भगवान का करुगां दर्शन'
भारत दौरे पर पंहुचने के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि "मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है, मैं ऐसा ही हूं। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा। अभी रक्षा बंधन था जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी, मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था लेकिन उम्मीद है जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा। मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है..."
#WATCH | G-20 in India: On his connect with Hinduism, UK PM Rishi Sunak to ANI says, "I'm a proud Hindu, and that's how I was raised. That's how I am. Hopefully, I can visit a Mandir while I'm here for the next couple of days. We just had Raksha Bandhan, so from my sister and my… pic.twitter.com/U5RLdZX3vz
— ANI (@ANI) September 8, 2023
ऋषि सुनक को भेंट किया गया रुद्राक्ष, गीता और हनुमान चालीसा
अश्विनी चौबे ने ऋषि सुनक को बताया कि वह बिहार के बक्सर से सांसद हैं. बक्सर आध्यात्मिक रूप से प्राचीन काल से ही प्रसिद्ध नगर है. जहां भगवान श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण ने गुरु महर्षि विश्वामित्र से शिक्षा दीक्षा ली थी और ताड़का वध किया था. इसके साथ ही उन्होंने सुनक को रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता और हनुमान चालीसा भी भेंट की.
यह भी पढ़ें: खालिस्तान मुद्दे पर ऋषि सुनक की दो टूक, बोले- ब्रिटेन में उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं