share--v1

RIMS में डॉक्टरों की पढ़ाई-लिखाई ठप, हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी, जानें पूरा मामला

RIMS News: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रिम्स (RIMS) ने अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Last Updated : 20 July 2023, 09:50 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रिम्स (RIMS) ने अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है और 24 घंटे के अंदर हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है.

 रिम्स प्रशासन के इस आदेश के खिलाफ बड़ी संख्या में छात्र गुरुवार की सुबह रिम्स प्रशासनिक ब्लॉक में जमा हुए और कहा कि इस फैसले से उनकी पढ़ाई बाधित होगी.

रिम्स के सभी छात्रों को क्यों किया गया सस्पेंड
दरअसल, जन्मदिन की एक पार्टी के दौरान दो बैच के छात्रों के बीच हुई मारपीट और झड़प के बाद रिम्स प्रशासन ने 2019-22 बैच के सभी छात्रों को हॉस्टल खाली करने  को कहा है. रिम्स प्रशासन ने बताया कि अनुशासनहीनता का लगातार प्रदर्शन और प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना की वजह से यह फैसला लिया गया है. 

उन्होंने कहा कि मंगलवार की राज जो कुछ हुआ उसकी वजह से यह स्थिति बनी है. प्रशासन ने कहा कि देर रात सैकड़ों छात्र डायरेक्टर के आवास में घुस गए और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और वहां तोड़फोड़ की.

'मुट्ठीभर छात्रों की करतूत की सजा पूरे बैच को क्यों'

वहीं, प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रों ने कहा कि 2019-22 बैच में लगभग 150 छात्र है, जबकि मंगलवार को जो कुछ हुआ उसके लिए कुछ ही छात्र जिम्मेदार हो सकते हैं, ऐसे में इसकी सजा सभी छात्रों को क्यों दी जा रही है. छात्रों ने इसको लेकर प्रशासनिक भवन के सामने विरोध किया और वहां से हटने से इंकार कर दिया.

अब इस शर्त पर छात्रों को मिलेगी एंट्री
स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन डॉ. शिव ने कहा कि वे बैचों के निलंबन को रद्द करेंगे और छात्रों के वापस आने की सूचना रिम्स की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्रों के अपने माता-पिता के साथ वापस आने पर ही एंट्री मिलेगी. माता-पिता को एक एफिडेविट देने को कहा जाएगा जिसमें घोषणा की जाएगी कि यदि उनका बच्चा भविष्य में उपद्रव करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जानें कैसे ताज महल के लिए वरदान बन गई यमुना में आई बाढ़