menu-icon
India Daily

जीजा ने सरकारी एंबुलेंस में नाबालिग साली के साथ की हैवानियत, चुपचाप दरिंदगी देखते रहे चचेरी बहन और चाचा

मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एंबुलेंस के अंदर एक नाबालिग का कथित तौर पर रेप किया गया. मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले का है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग की चचेरी बहन, जीजा, चाचा और एंबुलेंस के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Rape of minor inside ambulance in Madhya Pradesh FIR against 4 including uncle and cousin

मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एंबुलेंस के अंदर एक नाबालिग का कथित तौर पर रेप किया गया. मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले का है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग की चचेरी बहन, जीजा, चाचा और एंबुलेंस के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जीजा और ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक इस मामले में एंबुलेंस के ड्राइवर और पीड़िता के जीजा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाश जारी है. बता दें कि लड़की का जीजा उसके चाचा  की बेटी का पति है यानी आरोपी चाचा का दामाद है.

22 नवंबर की घटना
पुलिस ने बताया कि यह घटना 22 नवंबर को घटी. डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि उसकी चचेरी बहन ने उसे परिवार के साथ एक यात्रा पर चलने के लिए कहा था. यात्रा के दौरान चचेरी बहन के पति ने एंबुलेंस के पीछे कथित तौर पर उसका रेप किया. इसके बाद पीड़िता ने 25 नवंबर को 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

घटना में इस्तेमाल हुई एंबुलेंस जब्त
अपर पुलिस अधीक्षक  अनुराग पांडे ने बताया, 'घटना में इस्तेमाल हुए वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा. एक नाबालिग के साथ एंबुलेंस में रेप हुआ और अन्य आरोपियों ने इस अपराध में सहायता की.'

 'जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस' में किया रेप
मामले की जांच कर रहे एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना में 'जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस' का इस्तेमाल किया गया था जो एक आपातकालीन सहायता वाहन है. पुलिस ने बताया कि रेप के बाद बच्ची को सुबह जल्दी उसके घर पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में अपनी मां को बताया और बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी. एएसपी  पांडे ने बताया, 'रेप का आरोप केवल एक शख्स पर, हालांकि चूंकि अन्य लोग भी मौजूद थे इसलिए उन पर भी केस दर्ज हुआ है.'