मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एंबुलेंस के अंदर एक नाबालिग का कथित तौर पर रेप किया गया. मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले का है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग की चचेरी बहन, जीजा, चाचा और एंबुलेंस के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जीजा और ड्राइवर गिरफ्तार
👇मध्य प्रदेश, मऊगंज
— Virendra Kumar saket (@Virendr52022555) November 29, 2024
16 साल की लड़की के साथ चलती एम्बुलेंस में बलात्कार किया गया!
नाबालिक लड़की एम्बुलेंस में अपनी बहन और जीजा के साथ यात्रा कर रही थी!
तीनों के अलावा एंबुलेंस में चालक और उसका सहयोगी भी मौजूद था!
एम्बुलेंस ड्राइवर उनका परिचित था!
👇👇👇👇👇👇 pic.twitter.com/Tbto8EmDlz
22 नवंबर की घटना
पुलिस ने बताया कि यह घटना 22 नवंबर को घटी. डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि उसकी चचेरी बहन ने उसे परिवार के साथ एक यात्रा पर चलने के लिए कहा था. यात्रा के दौरान चचेरी बहन के पति ने एंबुलेंस के पीछे कथित तौर पर उसका रेप किया. इसके बाद पीड़िता ने 25 नवंबर को 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
घटना में इस्तेमाल हुई एंबुलेंस जब्त
अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे ने बताया, 'घटना में इस्तेमाल हुए वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा. एक नाबालिग के साथ एंबुलेंस में रेप हुआ और अन्य आरोपियों ने इस अपराध में सहायता की.'
'जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस' में किया रेप
मामले की जांच कर रहे एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना में 'जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस' का इस्तेमाल किया गया था जो एक आपातकालीन सहायता वाहन है. पुलिस ने बताया कि रेप के बाद बच्ची को सुबह जल्दी उसके घर पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में अपनी मां को बताया और बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी. एएसपी पांडे ने बताया, 'रेप का आरोप केवल एक शख्स पर, हालांकि चूंकि अन्य लोग भी मौजूद थे इसलिए उन पर भी केस दर्ज हुआ है.'