share--v1

रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बनेगा मेगा इवेंट, घर-घर बंटेगा प्रसाद

रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश का मेगा इवेंट बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है. भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लगभग 10 दिन पहले से पूरे देश के 5 लाख से अधिक मंदिरों में राम नाम संकीर्तन शुरू कराया जाएगा.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 09 September 2023, 10:37 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: Ram Mandir: रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश का मेगा इवेंट बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है. भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लगभग 10 दिन पहले से पूरे देश के 5 लाख से अधिक मंदिरों में राम नाम संकीर्तन शुरू कराया जाएगा और इसमें सिख, जैन समेत सभी धर्मों के धर्मावलंबियों को जोड़े जाने की योजना है.

रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी गांवों और नगरों में होगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 10 दिन पहले से सभी जगहोंम पर राम नाम संकीर्तन शुरू किया जाएगा. कार्यक्रम के बाद मौजूद लोगों को तो प्रसाद दिया ही जाएगा साथ ही घर-घर प्रसाद भी बांटने की योजना भी है.

राम मंदिर निर्माण के पहला चरण पूरा 

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का दिव्य और भव्य मंदिर बन कर तैयार हो गया है. मंदिर निर्माण के प्रथम चरण यानी कि भूतल का कार्य लगभग पूरा हो गया है. अब राम मंदिर में फिनिशिग का कार्य किया जा रहा है जो अक्टूबर में पूरा हो जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुट गया है.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी संभालेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बड़ा बयान देते हुए साफ किया है कि, श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संभालेगा क्योंकि देश में बड़े कार्यक्रम करने का सबसे ज्यादा अनुभव इसी संगठन के पास है और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जनवरी 2024 में जब राम लला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी उस समय सर्दी का मौसम होगा. ऐसे में लाखों लोगों के अयोध्या में रुकने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है, लेकिन यह नाकाफी होगा इसीलिए ट्रस्ट ने पूरे देश के लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए बड़ी योजना तैयार की है.