share--v1

'जादूगर' के चेहरे का रंग फीका पड़ रहा है..., लाल डायरी को लेकर पीएम मोदी ने CM गहलोत पर किया कटाक्ष

Rajasthan Election 2023 PM Modi Baran Rally: पीएम ने सीएम गहलोत को जादूगर बताते हुए आरोप लगाया कि डायरी में कांग्रेस शासन के पिछले पांच वर्षों का काला चिट्ठा है.

auth-image
Gyanendra Sharma
फॉलो करें:

Rajasthan Election 2023 PM Modi Baran Rally: चुनावी राज्य राजस्थान (Rajasthan Election 2023) में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. मंगलवार को बारां में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 'लाल डायरी' के पन्ने पलट रहे हैं, वैसे-वैसे सीएम के चेहरे का रंग फीका पड़ रहा है. साथ ही पीएम ने सीएम को जादूगर की संज्ञा दी. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि डायरी में कांग्रेस शासन के पिछले पांच वर्षों का काला चिट्ठा है, जिसमें जमीन, जंगल और पानी कैसे बेचने के सबूत हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे ‘डायरी के पन्ने’

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने ये बातें राजस्थान के बारां स्थित अंता में एक चुनावी रैली के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि आजकल लाल डायरी काफी चर्चाओं में है. सीएम गहलोत को 'जादूगर' बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लाल डायरी का हर पन्ना पलटने के साथ-साथ उनका (सीएम) चेहरा फीका होता जा रहा है. बताया जाता है कि भाजपा का आरोप है, उनके पास एक 'लाल डायरी' है, जिसमें अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा कथित तौर पर किए गए घोटालों की जानकारी है. डायरी के पन्नों की फोटो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

राज्यमंत्री ने उठाया था ये मुद्दा

बता दें कि इसी साल जुलाई में राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान तत्कालीन राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने राज्य में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया था. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार से मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बारे में बात करने के बजाय आत्मनिरीक्षण (अपने राज्य की स्थिति का अध्ययन) करने को कहा था.

भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टीकरण…

हालांकि, इस बयान के कुछ ही घंटों बाद गहलोत सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद गुढ़ा एक 'लाल डायरी' लेकर आए। इस डायरी के कुछ पन्नों को साझा करते हुए गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनावों में अनियमितताओं का दावा किया. उन्होंने राजस्थान सरकार में कई कथित भ्रष्टाचारों का भी जिक्र किया. इसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी को 'भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टीकरण' का प्रतीक बताया.

राजस्थान से ही विकसित होगा भारत

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी को 75 साल हो गए हैं. अब हमारे सामने 'विकसित भारत' का लक्ष्य है. राजस्थान को विकसित किए बिना भारत को विकसित नहीं किया जा सकता है, लेकिन जब तक देश के तीन दुश्मन, 'भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण' हमारे बीच हैं, तब तक इस संकल्प का पूरा होना मुश्किल है और इन तीनों बिराइयों का सबसे बड़ा प्रतीक कांग्रेस है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में चाहे मंत्री हो या विधायक, हर कोई बेलगाम है. लोग नाराज हैं. कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों और अपराधियों के हवाले कर दिया है. 

यह भी पढ़ेंः RAJASTHAN ELECTIONS 2023: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 4 लाख नौकरियों का वादा