Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. 25 नवंबर को राज्य में मतदान होना है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजस्थान के झुंझुनू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी तंज कसा.
राजस्थान के झुंझुनू में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक सार्वजनिक संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माना कि उनके विधायकों और उम्मीदवारों ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया...ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान में जादूगर और बाजीगर का खेल चल रहा था. जादूगर कुर्सी बचाने में व्यस्त थे और बाजीगर कुर्सी गिराने में लगे थे...जिस कांग्रेस ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया, क्या उन्हें यहां सत्ता में वापस आना चाहिए?"
#WATCH राजस्थान: झुंझुनू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक सार्वजनिक संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माना कि उनके विधायकों और उम्मीदवारों ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया...ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान में जादूगर और बाजीगर का… pic.twitter.com/97wL0czHbf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
झुंझुनू से पहले राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बरसे. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर, ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं. कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए, जो बचे हैं वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं और बाकी जो हैं वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते."
चुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा, "आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे. भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी."
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: आखिरकार राहुल गांधी ने बता दिया वो कन्याकुमारी से कश्मीर तक क्यों चले...आप भी जानें