Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (Congress) के नेता एक दूसरे पर सियासी वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अलवर जिले की किशनगढ़ बास विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलवर में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया है. अगर राजस्थान में हमारी डबल इंजन सरकार आएगी तो हम भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालेंगे....इतने पेपर लीक होने के बाद भी गहलोत जी कह रहे हैं कि मुझे एक मौका और दीजिए."
#WATCH किशनगढ़ बास विधानसभा, राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया है। अगर राजस्थान में हमारी डबल इंजन सरकार आएगी तो हम भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालेंगे....इतने पेपर… pic.twitter.com/TPOLHaXDdN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
अलवर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, राजस्थान में ये जो चुनाव है, आप ये मत समझना कि वो हमारे 4 प्रत्याशियों को विधायक बनाने का चुनाव है. ये चुनाव आने वाले दिनों में वीर भूमि राजस्थान और भारत का भविष्य तय करने वाला चुनाव है. आपका एक वोट राजस्थान और भारत का भविष्य तय करने वाला है. आपका एक वोट आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनना सुनिश्चित कर देगा.
यह भी पढ़ें: 'हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन...', राहुल गांधी का पीएम मोदी पर 'पनौती' वाला तंज
पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें