menu-icon
India Daily
share--v1

राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर BJP का पलटवार...रविशंकर प्रसाद बोले 'जनता देगी जवाब'

Rajasthan Assembly Election: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि कांग्रेस इसके लिए माफी मांगे. राहुल ने बाड़मेर में एक रैली को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था.

auth-image
Amit Mishra
राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर BJP का पलटवार...रविशंकर प्रसाद बोले 'जनता देगी जवाब'

BJP Reply to Rahul Gandhi Panauti Remark: राजस्थान के जालोर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि हमारे लड़के (टीम इंडिया के खिलाड़ी) वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन पनौती ने हरवा दिया. दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान सभा में मौजूद कुछ लोग ‘पनौती-पनौती’ चिल्लाने लगे.

राहुल गांधी ने कसा तंज

रैली में मौजूद लोगों के पनौती-पनौती चिल्लाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अच्छा भला प्रदर्शन कर रही थी, फाइनल में भी हमारे लड़के ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने वहां पहुंचकर मैच हरवा दिया. राहुल गांधी ने कहा कि ये सब मीडिया नहीं बताएगी, लेकिन लोग जानते हैं, जनता जानती है.  

'देश की जनता जवाब देगी'

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''ये शर्मिंदगी भरा है, ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है जो गाली है. प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के बारे में ऐसे शब्द का इस्तेमाल...राहुल गांधी को क्या हो गया है, सीखते नहीं हैं...हम उनसे माफी की अपेक्षा करेंगे...देश की जनता जवाब देगी, कसकर देगी.''

एफआईआर दर्ज करने की मांग

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार (21 नवंबर) को एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग वकील विनीत जिंदल ने की है. उन्होंने दिल्ली पुलिस में फिलहाल शिकायत दर्ज करा दी है. इस पर एफआईआर दर्ज करने का फैसला दिल्ली पुलिस लेगी. 

राहुल ने किया जेब कतरों का जिक्र

राजस्थान के बाड़मेर में भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी को घेररा. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? ध्यान हटाते हैं. एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काटकर चला जाता है...हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है. आपने कभी इनके बारे में टीवी पर देखा है?... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है और अडानी का काम आपकी जेब काटने का है

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: जयपुर में PM मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़, भगवामय नजर आई गुलाबी नगरी

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!