Rahul Gandhi Attack on BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि देश के असल मुद्दे गायब हैं. एक देश एक चुनाव इसी ध्यान भटकाने वाली टैक्टिक्स का हिस्सा है. कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी की अभद्रता का भी जिक्र किया और कहा वो (बीजेपी) असल मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती. इसलिए बिधूड़ी जैसे लोग बयानबाजी करते हैं, एक साथ चुनाव कराने और देश का नाम बदलने की बात करते हैं, ये सब असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.
दिल्ली में एक मीडिया कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों से सबक ये है कि बीजेपी 'ध्यान भटकाने और हमें अपनी कहानी बनाने की मोहलत नहीं देकर' चुनाव जीतती है. राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में ‘संभवतः जीत रही है’, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ‘निश्चित रूप से जीत रही है’ और राजस्थान में ‘बहुत करीब’ है. उन्होने कहा कि ‘लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे.’
#WATCH | At an event in Delhi, Congress leader Rahul Gandhi says, "Right now, we are probably winning Telangana, we are certainly winning Madhya Pradesh, Chhattisgarh, we are very close in Rajasthan and we think we will be able to win..." pic.twitter.com/Y47ltazgb2
— ANI (@ANI) September 24, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि हमने प्लान बनाया है कि बीजेपी को चुनावों में हम हमारे एजेंडे को काटने की मोहलत नहीं देंगे. कांग्रेस नेता ने कहा देश में असमानता, बेरोजगारी, निचली जातियों ओबीसी और आदिवासियों के प्रति भेदभाव- ये असल मुद्दे हैं. इन्हीं से ध्यान भटकाने के लिए इसके इर्द-गिर्द सबकुछ चल रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ सकती. वो असल मुद्दों से भागते हैं. हम इसे समझते हैं और उन्हें (बीजेपी) को ऐसा नहीं करने देंगे.
#WATCH | Delhi: On One Nation, One Election, Congress leader Rahul Gandhi says, "It's one of the BJP's distraction strategies... The main issues in India are concentration of wealth, huge inequality in wealth, massive unemployment, huge unfairness towards the lower caste, towards… pic.twitter.com/4YxoimO0i6
— ANI (@ANI) September 24, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि आप जाइए और किसी भी बिजनेसमैन से पूछिए कि अगर वो विपक्ष को सपोर्ट करते हैं तो उनके साथ क्या होता है. अगर वो किसी भी विपक्षी दल के लिए चेक काट दें तो उनका क्या अंजाम होता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम फाइनेंशियल अटैक का सामना कर रहे हैं. हम फिर भी अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल से लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि हम भारत की लड़ाई लड़ रहे हैं, हम आइडिया ऑफ इंडिया को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए हमने अपने गठबंधन का नाम INDIA दिया है.
यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: PM मोदी ने किया चंद्रयान-3 और G20 का जिक्र, घोड़ा लाइब्रेरी के बारे में बताया...जानें कौन हैं कैसमी
पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें