share--v1

राहुल गांधी का बड़ा दावा, बोले- Rajasthan में हम क्लोज... MP, छत्तीसगढ़ में जीत तय

Rahul Gandhi Attack on BJP: इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने बीजेपी भी निशाना साधा है.

auth-image
Amit Mishra
Last Updated : 24 September 2023, 01:48 PM IST
फॉलो करें:

Rahul Gandhi Attack on BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि देश के असल मुद्दे गायब हैं. एक देश एक चुनाव इसी ध्यान भटकाने वाली टैक्टिक्स का हिस्सा है. कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी की अभद्रता का भी जिक्र किया और कहा वो (बीजेपी) असल मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती. इसलिए बिधूड़ी जैसे लोग बयानबाजी करते हैं, एक साथ चुनाव कराने और देश का नाम बदलने की बात करते हैं, ये सब असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.

राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

दिल्ली में एक मीडिया कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों से सबक ये है कि बीजेपी 'ध्यान भटकाने और हमें अपनी कहानी बनाने की मोहलत नहीं देकर' चुनाव जीतती है. राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में ‘संभवतः जीत रही है’, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ‘निश्चित रूप से जीत रही है’ और राजस्थान में ‘बहुत करीब’ है. उन्होने कहा कि ‘लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे.’

 

'ये हैं देश के असल मुद्दे'

राहुल गांधी ने कहा कि हमने प्लान बनाया है कि बीजेपी को चुनावों में हम हमारे एजेंडे को काटने की मोहलत नहीं देंगे. कांग्रेस नेता ने कहा देश में असमानता, बेरोजगारी, निचली जातियों ओबीसी और आदिवासियों के प्रति भेदभाव- ये असल मुद्दे हैं. इन्हीं से ध्यान भटकाने के लिए इसके इर्द-गिर्द सबकुछ चल रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ सकती. वो असल मुद्दों से भागते हैं. हम इसे समझते हैं और उन्हें (बीजेपी) को ऐसा नहीं करने देंगे.

 

'आइडिया ऑफ इंडिया को बचाने की लड़ाई'

राहुल गांधी ने कहा कि आप जाइए और किसी भी बिजनेसमैन से पूछिए कि अगर वो विपक्ष को सपोर्ट करते हैं तो उनके साथ क्या होता है. अगर वो किसी भी विपक्षी दल के लिए चेक काट दें तो उनका क्या अंजाम होता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम फाइनेंशियल अटैक का सामना कर रहे हैं. हम फिर भी अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल से लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि हम भारत की लड़ाई लड़ रहे हैं, हम आइडिया ऑफ इंडिया को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए हमने अपने गठबंधन का नाम INDIA दिया है.

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: PM मोदी ने किया चंद्रयान-3 और G20 का जिक्र, घोड़ा लाइब्रेरी के बारे में बताया...जानें कौन हैं कैसमी

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें