Agra News: आगरा में दयालबाग के मौजा जगनपुर और खासपुर में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई पुलिस पर राधा स्वामी सत्संग से जुड़े लोगों ने पथराव कर दिया. बचाव में पुलिस ने भी सत्संगियों पर जमकर लाठियां बरसाईं. इस पूरी घटना में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. फिलहाल हालात को काबू करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
Disgusting act by @Uppolice @agrapolice, they are hitting little defenseless children on the head! Do something @PMOIndia @myogiadityanath !!!!!!! #dayalbagh #DEI #agra pic.twitter.com/uVlKfzmoll
— Umang Deep (@ud_7842) September 24, 2023
रविवार को आगरा में भारी बवाल हो गया. आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा दयालबाग क्षेत्र में मौजा जगनपुर और खासपुर में कब्जाई सरकारी जमीन को जब पुलिस खाली कराने पहुंची तो सत्संगी बेकाबू हो गए और उन्होंने पुलिस पर पत्थर परसाने शुरू कर दिया. बचाव में पुलिस ने भी सत्संगियों पर जमकर लाठियां बरसाईं. इस पूरी घटना में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं.
कहा जा रहा है कि पुलिस कि लाठी से घायल होकर एक बच्ची की मौत हो गई जिसके बाद सत्संगी बेकाबू हो गए और उन्होंने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये.
सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए प्रशासन ने वहां बने अवैध निर्माण को शनिवार से ही गिराना शुरू कर दिया था. टकराव की स्थिति को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया था. कल तो मामला शांत रहा लेकिन आज सत्संगियों का सब्र जवाब दे गया और आज वे पुलिस से भिड़ गए.
दरअसल दयालबाग क्षेत्र के जगनपुर और खासपुर में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की मियाद शुक्रवार को ही खत्म हो गई थी. इसके बाद सत्संग सभा ने प्रशासन से जमीन को खाली कराने के लिए और समय मांगा था लेकिन प्रशासन ने और समय देने से इंकार कर दिया था.
सपा नेता अखिलेश यादव ने सत्संग वाली जमीन पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं. दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है. भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोज़र जनता नहीं सहेगी.
राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।… pic.twitter.com/G9QXfCoNWF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2023