Priyanka Gandhi on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी जनता से ऐसे वादे करती है जिन्हें वह पूरा नहीं कर सकती. प्रधानमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है और सीधे-सीधे प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर सवाल उठाए हैं. प्रियंका गांधी का कहना है कि मोदी जी बार-बार खोखले वादे कर देश के सबसे ऊंचे पद की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस जनता के सामने बेनकाब" हो गई है क्योंकि उसने उनसे ऐसे वादे किए हैं जिन्हें पार्टी जानती है कि वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा था कि कांग्रसे पार्टी यह बात पूरी तरह से समझ चुकी है कि झूठे वादे करना आसान है लेकिन उनपर अमल करके उन्हें लागू करने उनके लिए असंभ है.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री का कर्तव्य होता है कि वे सत्यता का पालन करें और जनता के हित में ईमानदार कार्य करें. मोदी ने बार-बार जो वादे किए हैं, वे या तो पूरी तरह खोखले रहे हैं या फिर कभी पूरे नहीं हुए. उन्होंने चुनावी लाभ के लिए जनता से बार-बार असत्य वादे किए हैं, जिससे प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
महात्मा गांधी जी कहते थे, "सत्य ही ईश्वर है।" मुंडकोपनिषद में लिखा गया "सत्यमेव जयते" हमारा राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है। सत्य की स्थापना करने वाले ये आदर्शवाक्य भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, भारत के पुनर्निमाण और सार्वजनिक जीवन के आदर्श बने। सत्य जिस देश की हजारों साल की संस्कृति का…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 2, 2024
प्रियंका गांधी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- "प्रधानमंत्री जी ने 140 करोड़ भारतीयों के सामने बार-बार खोखले वादे करके देश के सर्वोच्च और सम्मानजनक पद की गरिमा को ध्वस्त कर दिया है. उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जगह, सत्य का सहारा लेकर अपने पद की गरिमा बहाल करने पर काम करना चाहिए."
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि पीएम मोदी जी समझ चुके हैं कि देश की जनता के सामने अब उनका कोई मोल नहीं रहा है. उन्होंने '100 दिन की योजना', '2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख लोगों की राय लेना', 'हर साल दो करोड़ नौकरियां', 'सौ स्मार्ट सिटी', 'काला धन वापस लाना' 'महंगाई और बेरोजगारी कम करना', 'किसानों की आय दोगुनी करना', 'रुपये को डॉलर के बराबर लाना' और अच्छे दिन लाना जैसे खोखोले वादे करके जनता को घुमराह किया. ये सभी वादे झूठे निकले हैं. इन खोखले वादों पर जनता को भरोसा नहीं है.