PM Modi Varanasi: पीएम मोदी बीते दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे. जहां वो 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के तहत नमो घाट पर 'काशी तमिल संगमम' में शामिल हुए. इसके साथ पीएम मोदी ने वाराणसी के वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. हालांकि पीएम मोदी ने इसके इतर कई स्कूलों का भी दौरा किया जिसका वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद और वायरल किया जा रहा है.
महिला की भाषण शैली से पीएम मोदी हुए प्रभावित
पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान उन्होंने गांव के महिलाओं से भी बात की. इसी में एक महिला ने पीएम मोदी के सामने ऐसी बात रखी की वो उससे काफी प्रभावित हो गए. महिला की भाषण शैली ऐसी थी कि प्रधानमंत्री मोदी ने उससे पूछा, आप इतना अच्छा भाषण करती हो चंदा जी, चुनाव लड़ी हो? इस पर उस महिला ने जवाब दिया, 'नहीं सर.' फिर पीएम ने कहा 'लड़ोगी?' की बात सुनकर उस महिला ने बताया कि वो मोदी को देखकर ही इस तरह बोल पा रही है. इस पर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हुए नजर आए.
चंदा देवी के भाषण से पीएम मोदी इतने प्रभावित हुए कि तुरंत पूछ लिया- "चुनाव लड़ोगी?" #PMModi #PMModiinVaranasi pic.twitter.com/WcoO6tRoy1
— Manjit Thakur (@manjit2007) December 18, 2023