PM Modi : दिल्ली में सर्दी ने अपना जोर दिखा रखा है. कड़ाके की ठंड और कोहरे ने दिल्लीवालों को परेशान कर रखा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खास शैली में पत्रकारों को ठंड से बचने की सलाह दी है.
शुक्रवार शाम को भाजपा की बैठक को कवर करने पहुंचे पत्रकारों से पीएम मोदी ने मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा. इस दौरान पीएम मोदी ने पत्रकारों से खास अंदाज में कहा, 'जरा आप लोग ठंड में खुद को संभालिए भई.'
“ठंड में खुद को संभालिए भई।”
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) January 10, 2025
भाजपा की बैठक कवर कर रहे पत्रकारों के पास जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने हाल पूछा।#media #BJP pic.twitter.com/V95ezdrXLo
पत्रकारों से मुलाकात और हालचाल
बीजेपी CEC की बैठक में जाने से पहले पीएम मोदी ने एक छोटी सी मुलाकात में पत्रकारों का हालचाल जाना. सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पत्रकारों से उनका हाल पूछा और ठंड से बचने की नसीहत भी दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
पत्रकारों और पीएम मोदी के बीच इस छोटी से मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की प्रधानमंत्री अपनी गाड़ी से उतरते हैं. जैसे ही वो बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी दफ्तर की ओर बढ़ते हैं उससे पहले पत्रकारों की तरफ आने लगते हैं. पत्रकारों के पास पहुंच कर पीएम मोदी उनसे खास अंदाज में हालचाल पूछते दिखाई दे रहे हैं साथ ही ठंड से बचने की सलाह भी देते दिख रहे हैं.
दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. सुबह 6 बजे राजमार्गों और सड़कों पर विज़िबिलिटी जीरो दर्ज की गई. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहा, पिछले सप्ताह भी इसी तरह विज़िबिलिटी बहुत कम रही थी.
IGI एयरपोर्ट पर जीरो विज़िबिलिटी
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सुबह 4:30 बजे एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें यात्रियों को चेतावनी दी गई कि जीरो विज़िबिलिटी की वजह से शुक्रवार को उड़ान संचालन बाधित हो सकता है. फ्लाइटराडर के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली में 100 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही चलीं.