menu-icon
India Daily

'मेर मित्र डोनाल्ड...', PM मोदी ने ट्रंप को किया फोन, दी जीत की बधाई, जानें क्या हुई बातचीत

PM Modi congratulated Donald Trump: पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके उन्हें जीत की बधाई दी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दोनों देश के संबंधों को लेकर भी बातचीत हुई. ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी की हार्दिक शुभकामनाओं का प्रत्युत्तर देते हुए भारत के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की तथा इसे एक “शानदार देश” कहा और प्रधानमंत्री मोदी को एक “शानदार व्यक्ति” बताया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi and Trump
Courtesy: Social Media

PM Modi congratulated Donald Trump: अमेरिकी कांग्रेस चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत के बाद, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर हार्दिक बधाई दी. इस बातचीत में पीएम मोदी ने न केवल ट्रंप को उनकी सफलता पर सराहा बल्कि अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की. पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को और आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई और कहा कि वे ट्रंप के साथ एक बार फिर मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

इस चर्चा में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने वैश्विक शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को भी साझा किया. पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच के कूटनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने की इच्छा जाहिर की और इस पर सहयोग जारी रखने की बात की.

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने दी जानकारी

पीएम मोदी के गर्मजोशी से भरे इस बधाई संदेश का ट्रंप ने भी उसी जोश से जवाब दिया. ट्रंप ने भारत को एक "शानदार देश" और पीएम मोदी को एक "अद्वितीय नेता" कहा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारतीय प्रधानमंत्री का सम्मान करती है और भारत को अमेरिका का सच्चा मित्र मानती है.

भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय

राष्ट्रपति ट्रंप ने खुलासा किया कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सबसे पहले पीएम मोदी को संपर्क किया, जो भारत-अमेरिका संबंधों की गहरी अहमियत को दर्शाता है. ट्रंप के इस कदम से यह साफ जाहिर होता है कि उनके लिए भारत-अमेरिका संबंध कितने महत्वपूर्ण हैं और भविष्य में इन दोनों देशों के बीच सहयोग और भी मजबूत हो सकता है.

दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई

सूत्रों के अनुसार, इस बातचीत में दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी को पसंद करती है और भारत एक अद्भुत देश है. उन्होंने पीएम मोदी को एक बेहतरीन व्यक्ति बताया. ट्रंप ने कहा कि वे भारत और पीएम मोदी को अपना सच्चा मित्र मानते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अपनी जीत के बाद पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक थे, जिनसे उन्होंने बातचीत की.