देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. सरकारी कंपनियां सुबह 6 बजे से नए को अपडेट करती है. अगर आज यूपी में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यहां औसत कीमत 95.08 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश में कल भी पेट्रोल की कीमत इतनी ही थी. वहीं डीजल औसत कीमत 88.22 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है.
झारखंड में पेट्रोल औसत कीमत 98.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.यहां डीजल औसत कीमत 93.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मेट्रो शहर में महाराष्ट्र में डीजल की कीमत 91.36 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है.वहीं पेट्रोल की औसत कीमत 104.84 रूपये है.
बता दें कि डीजल के दामों पर राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले VAT(Value-Added Tax) हर राज्य का अलग-अलग होता है. यही वजह है कि भारत के सभी राज्यों में डीजल के दाम एक समान नहीं होते. ऐसे में आपको अपने राज्य में जारी मौजूदा दर के बारे पता होना बहुत जरूरी है.
देश भर में Dynamic Fuel System के आधार पर पेट्रोल की कीमत तय की जाती है. इस सिस्टम में कीमतों को तय करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. जिसमें रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकट, ईंधन की बढ़ती मांग जैसे कारण शामिल हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन की लागत पर उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल की खुदरा दर तय की जाती है. यह योजना जून 2017 से देशभर में लागू है. यही वजह है कि सभी राज्यों में रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमत अपडेट की जाती है.