menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: BJP कोर कमेटी बैठक में उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार, दूसरी लिस्ट होगी धमाकेदार?

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी के असम दौरे के वजह बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक टल सकती है. पहले ये बैठक 8 मार्च को होनी थी लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि यह बैठक 10 मार्च को होगी. वहीं तमाम राज्यों के कोर कमेटी के साथ बैठक करके बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे रहे है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BJP

Lok Sabha Elections 2024: पहली लिस्ट जारी होने के बाद दूसरी लिस्ट को लेकर बीजेपी में मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के कोर कमेटी के नेताओं के साथ अलग-अलग हुई. जहां इन राज्यों के लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा की गई. ऐसे में आज शाम को बिहार और बचे हुए राज्यों की सीटों पर चर्चा हो सकती है. 

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में राज्यों के चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महासचिव सहित कोर कमेटी के सदस्य केंद्रीय आलाकमान के साथ चर्चा करके उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देंगे. कोर ग्रुप बैठक में तय किये गए नामों के पैनल को प्रस्तावित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा. उसके बाद बीजेपी पार्लियामेंट्री की मुहर के बाद उम्मीदवारों का ऐलान जल्द संभव है.

10 मार्च को BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 

दरअसल 8 मार्च को होने वाली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक टल सकती है. पीएम मोदी के असम दौरे के वजह से बैठक को टाला जा सकता है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब ये बैठक 10 मार्च को होगी. ऐसे में इस बैठक के बाद उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट बीजेपी जारी कर सकती है. 

बीजेपी ने 34 केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा 

बीजेपी ने बीते 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत बड़े नेताओं को टिकट दिया गया था. पीएम मोदी इस बार भी वाराणसी से जबकि अमित शाह गांधीनगर और राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की पहली लिस्ट में 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. इसमें 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं.