menu-icon
India Daily

अल्मोड़ा हादसे से नहीं लिया सबक, 51 सीटर बस में ठूंस रखे थे 85 यात्री; VIDEO देख चकरा जाएगा माथा

हरिद्वार: अल्मोड़ा बस हादसे का एक बड़ा कारण ओवरलोडिंग बताया जा गया था, जिसके बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्ती भी की है. इसी क्रम में हरिद्वार में भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग बस को पकड़ा गया है. यहां 51 सीटर बस में 85 लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. पुलिस ने बस को सीज कर दिया है. अब इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
OVERLOADED BUS SEIZE
Courtesy: Social Media

अल्मोड़ा बस हादसे को अभी एक हफ्ते ही बीते हैं कि यहां से ओवरलोडिंग का एक और मामला सामने  आया है. जिसके बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्ती की है. इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग बस को पकड़ा है. 51 सीटर बस में 85 लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. पुलिस ने बस को सीज कर दिया है.

दरअसल अल्मोड़ा बस हादसे के बाद पुलिस और परिवहन विभाग सख्त हो रहा है. प्रदेश के तमाम जिलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान ओवरलोडिंग के साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत बुधवार 13 नवंबर को हरिद्वार पुलिस ने एक प्राइवेट बस को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान में 85 सवारी मौजूदी थी. इस दृश्य को देख कर पुलिस भी हैरान हो गई.

अल्मोड़ा हादसे से नहीं लिया सबक!

हैरानी की बात ये है कि जिस बस में 85 सवारी भरी हुई थी. वो बस 51 सीटर थी. पुलिस ने मौके पर ही बस को सीज करते हुए चालक परिचालक को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही यात्रियों को भी जागरूक करते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी है.

51 सीटर बस में ठूंस रखे थे 85 यात्री

वहीं पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने अल्मोड़ा बस हादसे के बाद ओवरलोड यात्री वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में नजीबाबाद हाईवे पर एक पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बस नं. UP20AT 4518 को रोककर चेक किया. बस के अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए. उसके बाद बारी-बारी से सभी सवारी को नीचे उतार कर बस को खाली कराकर सीज कर दिया गया