menu-icon
India Daily

नेशनल हेराल्ड केस में ED का बड़ा एक्शन, 751 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 751 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
नेशनल हेराल्ड केस में ED का बड़ा एक्शन, 751 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

National Herald Case: National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 751 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है. ईडी द्वारा संलग्न संपत्तियों की सूची में दिल्ली में नेशनल हेराल्ड का घर, लखनऊ में नेहरू भवन और मुंबई में नेशनल हेराल्ड हाउस शामिल है. कांग्रेस से जुड़े यंग इंडिया के खिलाफ ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई है. इस कंपनी में सोनिया-राहुल की 76 फीसदी हिस्सेदारी है.

की गई थी कार्रवाई

इसी केस में ED ने 3 अगस्त 2022 को दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया था. 2 और 3 अगस्त को ED की टीम ने सुबह से देर शाम तक नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये कार्रवाई सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद की गई थी.

नेशनल हेराल्ड केस क्या है?

नेशनल हेराल्ड केस का मामला सबसे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में उठाया था. अगस्त 2014 में ED ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया. केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया था.  

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: करौली में PM का तंज, बोले ‘3 दिसंबर जादूगर ही छूमंतर, 3 दिसंबर कांग्रेस ही छूमंतर’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें 

सम्बंधित खबर