menu-icon
India Daily

अब WhatsApp पर भी PM नरेंद्र मोदी, जुड़ सकेंगे लोग...क्लिक कर जान लें पूरा प्रोसेस

PM Modi WhatsApp Channel: पीएम नरेंद्र मोदी का व्हाट्सएप चैनल लाइव हो गया है. हाल में ही व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर ये फीचर जोड़ा है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
अब WhatsApp पर भी PM नरेंद्र मोदी, जुड़ सकेंगे लोग...क्लिक कर जान लें पूरा प्रोसेस

PM Narendra Modi WhatsApp Channel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. आप उन्हें X (पहले ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो कर सकते. खास बात ये है कि अब इस लिस्ट में व्हाट्सएप का भी नाम जुड़ गया है. आप आप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर पीएम मोदी से जुड़ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना व्हाट्सएप चैनल जारी कर दिया है.

WhatsApp पर पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने प्लेटफार्म पर नया चैनल फीचर जारी किया है, जो सेलिब्रिटीज और पॉपुलर व्यक्तियों को व्हाट्सएप चैनल बनाने की सुविधा देता है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप पीएम नरेंद्र मोदी को फॉलो कर सकते हैं.  

 

जानें व्हाट्सएप चैनल का पूरा प्रोसेस

PM मोदी से व्हाट्सएप पर जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा. अगर आपके व्हाट्सएप पर चैनल फीचर नहीं है, तो उसे अपडेट करें. इसके बाद आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा. आप ध्यान देंगे कि Status की जगह अब आपको Update का ऑप्शन दिखेगा. 

करना होगा ये काम

यहां पर क्लिक करते ही आपको Channels नजर आने लगेंगे. आपको Find Channels के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Narendra Modi लिखना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर PM मोदी का चैनल आ जाएगा, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. फॉलो करने के लिए आपको + बटन को टैप करना होगा.

आप कर सकेंगे मैसेज? 

यहां ये भी बता दें कि किसी चैनल को फॉलो करने का ये मतलब नहीं है कि आप उस पर मैसेज कर सकते हैं. आप इसके जरिए सिर्फ उस चैनल से जुड़े अपडेट्स हासिल कर सकते हैं. एडमिन जो भी मैसेज करेगा, आपको वो सभी मैसेज एक ब्रॉडकास्ट की तरह मिल जाएंगे. चैनल पर आपका नंबर सिक्योर है.

एक नजर में पूरी जानकारी

- आपको अब तक व्हाट्सएप चैनल फीचर नहीं मिला है तो सबसे पहले अपने एप को अपडेट करें. 
- अब एप ओपन करें और नए अपडेट टैब में जाएं. यहां आपको सबसे नीचे फाइंड चैनल्स का ऑप्शन दिखाई देगा. 
- फाइंड चैनल्स के पास ही 'See all' पर टैप करें और सर्च बटन से पीएम मोदी सर्च करें.
- यहां आपको पीएम मोदी का व्हाट्सएप चैनल दिखाई देगा.
- पीएम मोदी का चैनल फॉलो करने के लिए प्लस बटन पर टैप करें या चैनल में जाकर फॉलो कर लें. 
- इसी तरह आप अन्य सेलिब्रिटी से भी जुड़ सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी नेता की हत्या पर विवाद, कनाडा ने भारत में रह रहे नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी