menu-icon
India Daily

Mumbai attacks 15th anniversary: इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को घोषित किया आतंकवादी संगठन

इजराइल दूतावास ने आतंकवाद के सभी पीड़ितों, जीवित बचे लोगों और मुंबई हमलों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त की. साथ ही कहा कि हम बेहतर शांतिपूर्ण भविष्य की आशा में एकजुट होकर आपके साथ खड़े हैं.

auth-image
Gyanendra Sharma
Mumbai attacks 15th anniversary: इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को घोषित किया आतंकवादी संगठन

Mumbai attacks 15th anniversary: आतंक के खिलाफ मोर्चे पर भारत को बड़ी सफलता मिली है. 26/11 मुंबई हमले की 15वीं बरसी के कुछ दिन पहले इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित किया है. इजरायली दूतावास ने एक बयान में कहा कि लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.

इजराइली दूतावास की ओर से कहा गया है कि इसके लिए भारत की ओर से कोई अनुरोध नहीं किया गया था. इजराइल ने स्वतंत्र रूप से ये फैसला लिया है. बता दें कि मुंबई में आतंकी हमले के दौरान छह यहूदी पीड़ित हुए थे. हमले के दौरान इन यहूदी पीड़ितों में दो इजराइली नागरिक गैब्रियल होल्ट्ज़बर्ग और रिव्का होल्ट्ज़बर्ग शामिल थे. हमले के दौरान ये दोनों इजराइली नागरिक चबाड हाउस में थे, जिसे चबाड लुबाविच यहूदी केंद्र के नाम से भी जाना जाता है.

इजराइली दूतावास ने लश्कर-ए-तैयबा को सैकड़ों भारतीयों की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया और इसे घातक आतंकवादी संगठन करार देते हुए कहा कि 26 नवंबर, 2008 को किए गए हमले की गूंज आज भी शांति चाहने वाले देशों और समाजों में सुनाई पड़ती है.

इजराइल दूतावास ने आतंकवाद के सभी पीड़ितों, जीवित बचे लोगों और मुंबई हमलों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त की. साथ ही कहा कि हम बेहतर शांतिपूर्ण भविष्य की आशा में एकजुट होकर आपके साथ खड़े हैं.

भारत में इजराइली दूतावास का आधिकारिक बयान…

भारत में इजराइल के दूतावास ने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमलों की स्मृति के 15वें वर्ष के प्रतीक के रूप में, इज़राइल राज्य ने लश्कर-ए-तैयबा को एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है. भारत सरकार द्वारा अनुरोध नहीं किए जाने के बावजूद ऐसा करने पर, इज़राइल राज्य ने औपचारिक रूप से सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और लश्कर-ए-तैयबा को अवैध आतंकवादी संगठनों की इज़राइली सूची में शामिल करने के परिणाम के लिए सभी आवश्यक जांच और नियमों को पूरा कर लिया है.