Moto Gp Greater Noida: शहर के सारे स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लासेस रहेंगे चालू

शहर के सारे स्कूल कॉलेज आगामी 21 से 25 सितंबर तक बंद रहेंगे. इस दिनों बच्चों के ऑनलाइन क्लास चलेंगे.

Moto Gp Greater Noida: शहर के सारे स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लासेस रहेंगे चालू
Share:

हाइलाइट्स

  • दो बड़े इवेंट होने है गौतमबुद्ध नगर में
  • ऑनलाइन क्लास चलते रहेंगे

नोएडा : शहर के सारे स्कूल कॉलेज आगामी 21 से 25 सितंबर तक बंद रहेंगे. इस दिनों बच्चों के ऑनलाइन क्लास चलेंगे. इसकी जानकारी जिला गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने सोमवार की दी.

दो बड़े इवेंट होने है गौतमबुद्ध नगर में

आगामी 21 से 25 सितंबर तक जिला गौतमबुद्ध नगर में दो बड़े इवेंट होने हैं, दोनों ही जिला समेत पूरे उत्तर प्रदेश और भारत के लिए महत्वपूर्ण है. इसी कारण से इस बीच स्कूल कॉलेज बंद किये गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आगामी 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होना है, तो वहीं 22 सितंबर से 25 तक बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जी का आयोजन होना है. दोनों ही कार्यक्रम बड़े स्तर पर हो रहा रहें. ऐसे में काफी संख्या में दर्शकों के आने की आशंका है ऐसे में बच्चों को और अभिभावकों को कोई दिक्कत न हो इसलिए स्कूल कॉलेज बंद किये गए हैं.

ऑनलाइन क्लास चलते रहेंगे

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि इन दिनों स्कूल कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज चलाए जाएंगे ताकि बच्चों के पढ़ाई भी खराब न हो.  जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर ने कहा कि ये आदेश पूरे जिले सख्ती से पूरी कारवाई जाएगी. स्कूल अगर इस आदेश को नहीं मानते हैं तो उनपर कार्रवाई भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान में करप्शन की 'ज्योति' बनी सचिवालय की वित्तिय सलाहकार, 2 दिन के भीतर खरीद डाले 26 फ्लैट

Published at : September 18, 2023 10:27:00 PM (IST)