Women's Reservation Bill: 'पीएम मोदी ने सनातन संस्कृति के अनुरूप...नारी शक्ति का वंदन...', महिला आरक्षण बिल पर अमित शाह की बड़ी प्रतिक्रिया
Women's Reservation Bill: महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिलाने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा में पेश करके मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

Women's Reservation Bill: महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिलाने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा में पेश करके मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. मोदी सरकार के इस फैसले की चारों तरफ चर्चा हो रही है. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके खुशी का इजहार करते हुए केंद्र सरकार के इस फैसले को सराहा है.
"महिला सशक्तिकरण नारा नहीं बल्कि एक संकल्प"
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की सनातन संस्कृति के अनुरूप 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता' को देश के लोकतंत्र में चरितार्थ करके दिखाया है. आज लोकसभा में पेश हुआ 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' एक ऐसा निर्णय है, जिससे हमारी नारी शक्ति को सही मायने में उनका अधिकार मिलेगा. मोदी जी ने दिखाया है कि ‘Women led Empowerment’ मोदी सरकार के लिए एक नारा नहीं, बल्कि एक संकल्प हैं. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए करोड़ों देशवासियों की ओर से मोदी जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं. नारी शक्ति का वंदन"
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने आज भारत की सनातन संस्कृति के अनुरूप “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:” को देश के लोकतंत्र में चरितार्थ करके दिखाया है। आज लोकसभा में पेश हुआ 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' एक ऐसा निर्णय है, जिससे हमारी नारी शक्ति को सही मायने में उनका…
— Amit Shah (@AmitShah) September 19, 2023
"नारी शक्ति के सहयोग के बिना आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव नहीं"
अपने दूसरे ट्टीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "चाहे नीति हो या नेतृत्व, भारत की नारी शक्ति ने साबित किया है कि वे किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं. मोदी सरकार का मानना है कि नारी शक्ति के सहयोग और सामर्थ्य के बिना एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव नहीं है. देश की महिला शक्ति को उनका अधिकार देने वाला मोदी सरकार का यह निर्णय, आने वाले समय में एक विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण का मुख्य स्तंभ बनेगा. नारी शक्ति का वंदन"
चाहे नीति हो या नेतृत्व, भारत की नारी शक्ति ने साबित किया है कि वे किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। मोदी सरकार का मानना है कि नारी शक्ति के सहयोग और सामर्थ्य के बिना एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव नहीं है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 19, 2023
देश की महिला शक्ति को उनका अधिकार देने वाला मोदी…
"नीति निर्माण में महिलाओं की होनी चाहिए भूमिका"
नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर संसद में पीएम मोदी ने कहा कि “महिला आरक्षण को लेकर संसद में पहले भी प्रयास हुए है. आज हमारी सरकार संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है. लोकसभा और विधानसभा में महिला को आरक्षण मिलेगा. जब यह बिल कानून बनेगा तो इसकी ताकत और हो बढ़ जाएगी. मैं दोनों सदन के सांसदों से अपील करता हूं कि यह सबकी सहमति से पारित हो. आज महिला हर एक क्षेत्र में आगे जा रही है. नीति निर्माण में महिला की भूमिका होनी चाहिए”