menu-icon
India Daily

Mithun Chakraborty On Sandeshkhali Incident: मिथुन दा ने दिखाया ममता को आइना, बोले- 'इससे शर्मनाक कुछ नहीं'

Mithun Chakraborty On Sandeshkhali Incident: ममता बनर्जी ने अभी हाल ही में विधानसभा में आरएसएस पर हमला किया था जिसको लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने उन पर पलटवार किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
mithun

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में बीते दिन महिलाओं का प्रदर्शन देखने को मिला. यह प्रदर्शन काफी दिनों से चल रहा है. इस प्रदर्शन में लाखों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरीं. महिलाओं का प्रदर्शन TMC के नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए है. इस मामले में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संदेशखाली आरएसएस का गढ़ बन गया है. अब ममता की इस टिप्पणी पर बीजेपी नेता उन पर बरस रही है. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी ममता की इस टिप्पणी पर जमकर पलटवार किया है.

मिथुन चक्रवर्ती ने ममता की टिप्पणी पर किया पलटवार

मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी की इस टिप्पणी पर हमला करते हुए कहा- 'इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है, पूरे भारत में आरएसएस है. ये निगेटिव फोर्स नहीं है बल्कि एक पॉजिटिव फोर्स है. संदेशखाली में महिलाओं की आवाज को दबाया जा रहा है. कुछ भी करो आप RSS को बीच में लेकर आते ही हैं. आप किसी भी एक ऐसी संस्था का नाम बताइए जिसने देश के लिए इतने बलिदान दिए हैं.'

अभिनेता ने आगे कहा- 'कल बीजेपी की सरकार नहीं होगी तो ईडी का क्या वो तो अपना काम कर रही है. पश्चिम बंगाल में जो पुलिस कर रही है उसे क्या कहा जाएगा?'

बीजेपी पर ममता ने साधा निशाना

ममता बनर्जी ने विधानसभा में आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'संदेशखाली अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गढ़ बन गया है जिसे बीजेपी के लिए वैचारिक प्रेरणा माना जाता है. संदेशखाली में ये बात पता चली है कि कैसे वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाया गया है और वहां हिंसा को भड़काया गया है. सीएम ने यह भी कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी इन इलाकों में अल्पसंख्यकों के सामने आदिवासियों को खड़ा करने की कोशिश कर रही है.'