menu-icon
India Daily

Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज में बदमाशों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, मचा हड़कंप

Jharkhand: रांची के साहिबगंज में बड़ा हादसा हुआ है. बदमाशों ने रेलवे ट्रैक को बम विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया है. विस्फोट से ट्रैक का बड़ा हिस्साा टूट गया और पटरी पर करीब तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया. 

auth-image
India Daily Live
Jharkhand
Courtesy: Social Media

रांची के साहिबगंज में बदमाशों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. बदमाशों ने रेलवे ट्रैक को बम विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया है. यह घटना लालमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है. हादसे के बाद से इस रेल मार्ग पर रेल सेवा बाधित हो गई है. हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है. 

रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास लालमटिया से फरक्का जाने वाली एमसीआर रेल लाइन पर किसी ने विस्फोटक लगाकर विस्फोट कर दिया. विस्फोट से ट्रैक का बड़ा हिस्साा टूट गया और पटरी पर करीब तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया. 

ट्रैक में 770 सेंटीमीटर का गैप

रेलवे ट्रैक से करीब 39 मीटर दूर तक पटरी के अवशेष मिले हैं. ट्रैक में 770 सेंटीमीटर का गैप आ गया है.अब तक की गई जांच में ये बात सामने नहीं आ पाई है कि आखिर ये विस्फोट क्यों किया गया.

पुलिस कर रही जांच

इस विस्फोट के बाद झारखंड पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हागसे के पीछे किसका हाथ है. घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है.  घटना लगभग रात के 12 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद कोयला लोड गाड़ी पोल संख्या 42 / 2 के पास खड़ी है.