menu-icon
India Daily

कोरोना काल में वैक्सीन डोनेट कर बचाई करोड़ों जिंदगियां, किस देश ने सर्वोच्च सम्मान देने का किया ऐलान?

पीएम मोदी ने कोविड माहामारी के समय में ना केवल केवल अपने देश की जनता का ख्याल रखा बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की. उनकी द्वारा दिए गए इस समर्थन के लिए डोमिनिका ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Dominica Award of Honour
Courtesy: Social Media

Dominica Award of Honour: महामारी कोविड-19 के प्रकोप की वजह पूरी दुनिया ठहर गई थी. लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए थे. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर देश की 140 करोड़ आबादी की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. ऐसे में पीएम मोदी ने ना केवल अपने देश के लोगों का ख्याल रखा बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी वैक्सीन भेज कर भारत की काबिलियत को दुनिया भर में प्रदर्शित किया. 

पीएम मोदी द्वारा उठाए गए इस खास कदम के लिए डोमिनिका ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है. डोमिनिका के प्रधानमंत्री डॉ. रूजवेल्ट स्केरिट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित करने की तैयारी में हैं. यह सम्मान द्वीप राष्ट्र का सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान है.

भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन

जानकारी के अनुसार पुरस्कार समारोह आगामी भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाला है. शिखर सम्मेलन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डोमिनिकन राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन करेंगे. फरवरी 2021 में भारत सरकार ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की कुल 70,000 खुराकें दी थी. भारत की ओर से कोविड के दौरान ये सहायता ना केवल डोमिनिका के लिए की गई बल्कि और भी पड़ोसी कैरेबियाई द्वीपों को मदद पहुंचाया गया था.

PM मोदी डोमिनिका के लिए एक सच्चे साथी

डोमिनिका सम्मान पुरस्कार का उद्देश्य शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के व्यापक समर्थन को मान्यता देना भी है. साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवायु और सतत विकास जैसी पहलों को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका पर जोर देता है. विकास की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा कि पूरे क्षेत्र के लिए कठिन समय के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अटूट समर्थन के लिए डोमिनिका उनकी सराहना करता है.

डोमिनिकन नेता ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के लिए एक सच्चे साथी रहे हैं. खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच जरूरत के समय में और उनके समर्थन के लिए आभार के प्रतीक और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना एक सच्चा सम्मान होगा.