menu-icon
India Daily

'कनाडा का पाखंड हुआ उजागर', जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चैनल ब्लॉक करने को लेकर MEA ने ट्रूडो सरकार को दिखाया आईना

MEA slams Canada Trudeau government: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक स्थान दिया जा रहा है. हालांकि, उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कनाडा सरकार ने उस चैनल को ही बंद कर दिया जिससे कनाडा में भारतीय दर्शक एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुन सकते थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
trudeau and s jaishankar
Courtesy: Social Media

MEA slams Canada Trudeau government: कनाडा ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की कैनबरा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' को ब्लॉक कर दिया. अब इस मुद्दे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जस्टिन ट्रूडो सरकार को कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस घटना ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर किया है. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा सराकर की आलोचना करते हुए कहा कि एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कनाडा सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल के सोशल मीडिया पेज को ब्लॉक कर दिया था, जिसके चलते कनाडा के दर्शक विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं देख पाए.

उजागर हुआ कनाडा का पाखंड

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "यह घटना इस विशेष हैंडल द्वारा पेनी वोंग के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित करने के एक घंटे या कुछ घंटों बाद हुई. हमें आश्चर्य हुआ. यह हमें अजीब लग रहा है. लेकिन फिर भी, मैं यही कहूंगा कि ये ऐसी कार्रवाइयां हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं."

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक स्थान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल को इसलिए ब्लॉक किया गया क्योंकि उन्होंने कनाडा की आलोचना की थी. 

क्या बोले विदेशी मंत्री एस जयशंकर

ऑस्ट्रेलिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- " मैं तीन कमेंट करना चाहता हूं, पहली, कनाडा ने बिना कोई विशिष्ट जानकारी दिए आरोप लगाने का एक पैटर्न विकसित कर लिया है. दूसरी बात, जब हम कनाडा को देखते हैं, तो हमारे लिए यह तथ्य कि...हमारे राजनयिक निगरानी में हैं, कुछ ऐसा है जो अस्वीकार्य है."

भारत और कनाडा के रिश्ते इस सयम खरब दौर से गुजर रहे हैं. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति है. खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा सरकार ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए थे. इसी को लेकर दोनों देश के बीच विवाद बढ़ गया था.