Manpreet Badal Vigilance Raid: सुखपाल सिंह खैरा के बाद अब बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल (Manpreet Badal ) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. मनप्रीत की तलाश में 6 राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. विजिलेंस टीमें (Vigilance Team) मनप्रीत बादल की तलाश में पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान पहुंची हैं. विजीलेंस को शक है की मनप्रीत बादल विदेश जाने की फिराक में हैं. मनप्रीत बादल की ओर से जो अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी उसकी सुनवाई भी आज होनी है.
बता दें कि बठिंडा में संपत्ति की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में एक अदालत ने मंगलवार को ही मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. अदालत का आदेश पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद आया था. विजिलेंस की तरफ से मनप्रीत बादल के खिलाफ एफआईआर की गई है. इससे पहले पिछली 24 जुलाई को मनप्रीत बादल विजिलेंस दफ्तर में पेश हुए थे.
मनप्रीत बादल का गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से विजिलेंस उनके कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. विजिलेंस को इनपुट मिला था कि मनप्रीत उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड में हैं इसी के बाग विजिलेंस ने नैनीताल, रूद्रपुर और बाजपुर में छापेमारी की लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इससे पहले मनप्रीत बादल के विदेश भागने की संभावना को देखते हुए उनका लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा चुका है.
यहां ये भी बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को 8 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया था. सुखपाल खैरा पर जलालाबाद पुलिस की कार्रवाई 2015 फाजिल्का (पंजाब) ड्रग्स तस्करी मामले से संबंधित है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय तस्करों के एक गिरोह से 1,800 ग्राम हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, दो हथियार, 26 कारतूस और दो पाकिस्तान सिम कार्ड जब्त किए थे. पंजाब पुलिस ने खैरा की गिरफ्तारी को इसी ड्रग्स मामले से जोड़ा है.
यह भी पढ़ें: MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश में 'मामा' पर BJP की 'चुप्पी', सवालों के घेरे में CM शिवराज की कुर्सी?
पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें