menu-icon
India Daily

पहले की दरिंदगी, फिर शरीर में कीलें ठोककर किया थर्ड डिग्री टॉर्चर, मणिपुर में जिंदा जलाई गई महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भयानक खुलासे

मणिपुर के जिरीबाम जिले में मारी गई 31 वर्षीय आदिवासी महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए कई खुलासे. पीड़िता के साथ कथित तौर पर रेप करने और उसके घर में आग लगाने से पहले उसे थर्ड डिग्री की यातना दी गई थी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Manipur Violence
Courtesy: Social Media

Manipur Violence:  मणिपुर के जिरीबाम जिले में बीते गुरुवार को हथियारबंद बदमाशों ने पिछले दिनों एक महिला के गैंगरेप कर मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि, अब इस मामले में नया मोड सामने आया है. यहां तीन बच्चों की 31 वर्षीय मां के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि हमलावरों ने उसे जिंदा रहते हुए "थर्ड डिग्री" टॉर्चर किया गया था. जिसके बाद उसे "जला" दिया था.जिससे उसकी मौत हो गई.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला के पति द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर जिरीबाम पुलिस ने रेप का मामला भी दर्ज किया था. लेकिन असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉक्टर, जिन्होंने पोस्टमार्टम किया था, यह पता लगाने के लिए "योनि स्मीयर" एकत्र नहीं कर सके कि क्या कुछ गलत हुआ था, क्योंकिक्यों "शरीर के अंग पूरी तरह से जल चुके थे और पहचान में नहीं आ रहे थे.

पीड़िता के पति ने दर्ज कराई थी FIR

पीड़ित पति ने एफआईआर में कहा कि उसकी पत्नी को ज़ैरावन गांव में "हमारे घर" पर गैंगरेप के बाद "बेरहमी से हत्या" कर दी गई, जिससे पिछले साल जातीय संघर्ष के शुरुआती कुछ हफ्तों की भयावहता फिर से ताजा हो गई. जब भीड़ ने अशांत राज्य में कई जगहों पर महिलाओं को परेशान किया, उन्हें निर्वस्त्र किया और उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था.

जानें महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला?

इस दौरान पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि मृतक महिला के शरीर की जांच के लिए आंतरिक अंगों को भी एकत्र नहीं कर सके, क्योंकि, "अधिकांश अंग जले हुए थे और पहचान में नहीं आ रहे थे या गायब हो गए थे. पीएम रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि महिला 99% जल चुकी थी.

डॉक्टरों ने बताया कि शव, जिसे पॉलीथीन और कंबल में लपेटकर लाया गया था, पूरी तरह से जल चुका था "जली हुई हड्डियों के टुकड़ों के साथ-साथ उसका दाहिना ऊपरी अंग और दोनों निचले अंगों के हिस्से और चेहरे की संरचना गायब थी. इस दौरान पोस्टमार्टम करते समय डॉक्टरों ने पीड़िता की दाहिनी जांघ के पिछले हिस्से पर एक घाव भी पाया, जबकि एक धातु की कील "बाईं जांघ के बीच के हिस्से पर धंसी हुई थी.