Baba Siddiqui Murder: जाने माने एनसीपी नेता 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरी मुंबई को हिलाकर रख दिया था. 12 अक्टूबर को तीन हमलावरों ने बांद्रा में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दीकी एनसीपी के बड़े नेता थे. इस हत्याकांड ने पूरे भारत का ध्यान खींचा था. मुंबई क्राइम ब्रांच इस हत्याकांड की जांच कर रही है.
मुख्य शूटर था शिव कुमार
अनमोल बिश्नोई के कहने पर दिया हत्या को अंजाम
पुलिस पूछताछ में शिव कुमार ने बताया कि उसने विदेश में बैठे अनमोल बिश्नोई के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उसने बताया कि अनमोल बिश्नोई से उसकी बात शुभम लोनकर ने करवाई थी.
हत्या के लिए बनाए गए थे दो प्लान
क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि सिद्दीकी की हत्या के लिए दो प्लान बनाए गए थे लेकिन हत्यारों को प्लान ए में ही सफलता मिल गई. प्लान बी को बैकअप के तौर पर रखा गया था.
जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने प्लान बी को अंजाम देने के लिए शामिल किए गए शूटरों में से एक गौरव विलास अपुने को भी गिरफ्तार किया है. अपुने ने इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले शूटिंग का अभ्यास करने के लिए झारखंड की यात्रा की थी. अपुने ने यह भी खुलासा किया कि एक अन्य संदिग्ध रूपेश मोहोल को झारखंड में फायरिंग की प्रैक्टिस के लिए लाया गया था.
अब तक 16 गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.