पुणे, 4 फरवरी : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के उजलवाड़ी गांव में एक 13 वर्षीय लड़के ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर से रिवॉल्वर और गोलियां चुराकर हवा में फायरिंग कर दी। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी.
यह घटना 1 फरवरी को करवीर तालुका के उजलवाड़ी गांव में घटी थी। पुलिस के मुताबिक, लड़के की मां सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी.
गोकुल शिरगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया
"शुक्रवार को, लड़के की मां उसे काम पर ले गई और सफाई में मदद करने को कहा। सफाई के दौरान, लड़के को एक दराज में एक रिवॉल्वर और कुछ गोलियां मिलीं. उसे लगा कि यह एक खिलौना पिस्तौल है, इसलिए उसने इसे चुरा लिया."
खुले मैदान में की फायरिंग
अगले दिन, लड़का अपने दोस्त के साथ गांव के पास खाली मैदान में गया और हवा में कई गोलियां दाग दीं. जब पूर्व पुलिस अधिकारी को रिवॉल्वर के गायब होने का पता चला, तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
20 गोलियां दागने का खुलासा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लड़के ने 20 गोलियां चलाईं.अधिकारी ने बताया, "हमने घटनास्थल से 20 खाली कारतूस और 2 जिंदा गोलियां बरामद की हैं." पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)