Maharashtra: रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में एक कंपनी में विस्फोट के बाद कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, धमाका आज सुबह करीब 9:30 बजे बजरगांव इलाके में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में हुआ. इस घटना में कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कोयला ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक पैक करते समय यह हादसा हुआ.
अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे. यह विस्फोट कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कंपनी मालिक सत्यनारायण नुवाल ने बताया कंपनी के अंदर सुबह करीब सुबह साढ़े नौ बजे कोल ब्लास्टिंग के लिए बारूद की पैकिंग हो रही थी.
नागपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा, “यह विस्फोट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय हुआ.” बता दें कि सोलर इंडस्ट्री ज कंपनी देश के रक्षा विभाग के लिए एक्स्पोसिव्ह और अन्य रक्षा उपकरण सप्लाई करती है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि कंपनी की इमारत का एक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है.
उन्होंने ने बताया कि इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. इस इमारत के मलबे में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौका स्थिति को देखते हुए अन्य रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया है. उन्होंने नेबताया कि अभी तक हादसे की वजह भी सामने नहीं आई है। सभी टीमों का मुख्य फोकस बचाव कार्य पर है.